सूरजपुर जिले के भटगांव नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक-1 शिवारीपारा के पार्षद का पुत्र दिलीप पैकरा 22 वर्ष बुलेट वाहन से भटगांव से शुक्रवार की रात करीब 11 बजे घर की ओर जा रहा था।
इसी दौरान सडक़ पर खड़े कोयला लोड हाइवा क्रमांक सीजी 12बी 2578 में पीछे से जा टकराया। हादसे में सिर में गंभीर चोट लगने से घटना स्थल पर ही दिलीप की मौत हो गई।
सूचना मिलते ही पार्षद मौके पर पहुंचे, वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए अस्पताल भिजवाया। पार्षद पुत्र की मौत से वार्डवासियों में जहां शोक का माहौल है, वहीं इकलौते पुत्र की मृत्यु से परिजन सदमे में हैं। उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
बिहार से गिरफ्तार 7 आरोपियों का निकला पाकिस्तान कनेक्शन, KBC में लॉटरी के नाम पर ठगी गई महिला ने की थी आत्महत्या
मौत बनकर दौड़ रहे कोल वाहनगौरतलब है कि क्षेत्र में कोल परिवहन में लगे वाहनों से अक्सर हादसे होते रहते हें। इसमें लोगों को जान गंवानी पड़ती है। कोल वाहन बेतरतीब सडक़ पर खड़े रहते हैं। जिस हाइवा वाहन से पार्षद पुत्र की टक्कर हुई, उसमें पार्किंग लाइट चालू नहीं थी। वहीं वाहन बीच सडक़ पर खड़ा था।
क्षेत्र में नियमों को ताक पर रखकर भारी वाहनों से कोल परिवहन किया जा रहा है। वहीं चालकों द्वारा काफी तेज रफ्तार में वाहन चलाया जाता है, इसकी वजह से हादसे होते हैं। कोयला परिवहन का ठेका ली हुई कम्पनी अपने टारगेट को पूरा करने के लिए सडक़ पर चल रहे लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रही है।