scriptRailway News: रेलवे इन 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़ेगा अतिरिक्त कोच, होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय | Railway news: Railways will add additional coaches in 3 pairs of train | Patrika News
सुरजपुर

Railway News: रेलवे इन 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़ेगा अतिरिक्त कोच, होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय

Railway news: अंबिकापुर-दुर्ग व दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस ट्रेन समेत तीन जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की मिलेगी सुविधा

सुरजपुरMar 20, 2024 / 08:58 pm

rampravesh vishwakarma

Railway news

Durg-Ambikapur express train

बिश्रामपुर. Railway news: रेलवे प्रबंधन द्वारा होली के मद्देनजर यात्रियों की बेहतर यात्रा सुविधा व अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने व गुजरने वाली 3 जोड़ी यात्री गाडिय़ों में एक-एक अतिरिक्त कोच की सुविधा अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा की उपलब्धता से उक्त ट्रेनों में यात्रा करने वाले अधिकाधिक यात्री लाभान्वित होंगे।

गौरतलब है कि होली पर यात्रियों की बढ़ी भीड़ को देखते हुए अंबिकापुर-दुर्ग, दुर्ग-अंबिकापुर ट्रेन के अतिरिक्त अन्य दो ट्रेनों में उनकी सुविधा के लिए यह निर्णय लिया गया है।

गाड़ी संख्या 18247/18248 बिलासपुर-रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा बिलासपुर से 22 व 23 मार्च को तथा रीवा से 23 व 24 मार्च को उपलब्ध रहेगी।
वहीं गाड़ी संख्या 22867/22868 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त एसी 3 कोच की सुविधा दुर्ग से 22 मार्च को तथा निज़ामुद्दीन से 23 मार्च को उपलब्ध रहेगी।

Video: भरी बारिश में 2 युवतियों का हाईवोल्टेज ड्रामा, गोद में उठाते ही दोनों गिरीं सडक़ पर

गाड़ी संख्या 18241/18242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दुर्ग से 22 मार्च से 24 मार्च तक तथा अम्बिकापुर से 23 मार्च से 25 मार्च तक उपलब्ध रहेगी।

Hindi News / Surajpur / Railway News: रेलवे इन 3 जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों में जोड़ेगा अतिरिक्त कोच, होली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया निर्णय

ट्रेंडिंग वीडियो