scriptचेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार मां-बेटी को 2 युवकों ने रुकवाया, फिर की ये हरकत, हुए फरार | Loot: 2 man looted bike rider mother-daughter on highway | Patrika News
सुरजपुर

चेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार मां-बेटी को 2 युवकों ने रुकवाया, फिर की ये हरकत, हुए फरार

Loot: शहर से खरीददारी कर मां-बेटी लौट रहे थे घर, बाइक से पीछा करते हुए पहुंचे 2 युवकों ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस अपराध दर्ज कर युवकों की कर रही खोजबीन

सुरजपुरMar 28, 2024 / 09:03 pm

rampravesh vishwakarma

Loot with mother-daughter

Latori police station

बिश्रामपुर. Loot: मार्केटिंग कर स्कूटी से घर लौट रहीं मां-बेटी से गुरुवार को दिनदहाड़े बाइक सवार 2 अज्ञात युवकों ने 6 हजार रुपए लूट लिए। इसके बाद वे अंबिकापुर की ओर फरार हो गए। दरअसल अंबिकापुर-बनारस अंतरराज्यीय मार्ग पर महिला का पीछा करते हुए बाइक सवार 2 अज्ञात युवक पहुंचे और चेकिंग के नाम पर पर्स से करीब ६ हजार रुपए लूटकर फरार हो गए। महिला ने मामले की शिकायत लटोरी चौकी में दर्ज कराई है। दिन दहाड़े हुई लूटपाट की घटना में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ धारा 392, 34 के तहत जुर्म दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

गौरतलब है कि सूरजपुर जिले के लटोरी चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत गजाधरपुर प्रधानपारा निवासी महिला कांति देवी पति कमलेश्वर साय 55 वर्ष गुरुवार की दोपहर अपनी पुत्री यशोदा के साथ स्कूटी से मार्केटिंग करने अंबिकापुर गई थी। वह मार्केटिंग कर दोपहर करीब ढाई बजे घर लौट रही थी।
इसी बीच अंबिकापुर-बनारस स्टेट हाइवे पर ग्राम पंचायत सोनवाही जंगल में अज्ञात बाइक सवार 2 युवक पीछा करते हुए सुनसान जगह पर महिला की स्कूटी रुकवा लिए।

फिर जांच के नाम पर उसका झोला व पर्स देखने लगे। इस दौरान झोले में रखे महिला के पर्स से करीब 6 हजार रुपए नगद निकालकर बाइक सवार लुटेरे अंबिकापुर की ओर तेजी से भाग निकले।

पत्नी के चरित्र पर था संदेह तो गोद लिए बेटे ने कर दी मां की हत्या, पत्नी ने भागकर बचाई जान


स्कूटी से किया पीछा लेकिन भाग निकले आरोपी
लूट की शिकार महिला ने बताया कि जब उसे लुटे जाने का अहसास हुआ तब उसने स्कूटी से बाइक सवारों का पीछा भी किया लेकिन तब तक दोनों उनकी नजरों से ओझल हो चुके थे।

Hindi News / Surajpur / चेकिंग के नाम पर स्कूटी सवार मां-बेटी को 2 युवकों ने रुकवाया, फिर की ये हरकत, हुए फरार

ट्रेंडिंग वीडियो