गुरुवार की सुबह रेण नदी में पानी बढ़ता देख आस पास के लोग बड़ी संख्या में नदी का जल स्तर देखने पहुंचने लगे। इसकी सूचना मिलते ही एसडीएम सागर सिंह, थाना प्रभारी राजेन्द्र साहू ने मौके पर पहुंच बड़े वाहनों की आवाजाही को एहतियातन 4 घण्टे तक रोक दिया।
ग्रामीणों को सता रहा है डर
पासल में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट द्वारा विद्युत उत्पादन के लिए पानी को रोकने हेतु नदी के बीचों बीच दीवार खड़ी की जा ही है। हालांकि अभी कार्य अपूर्ण होने के कारण पानी को नही रोका गया है लेकिन जिस दिन रोका जाएगा उस दिन पासल के ग्रामीणों को घर, बाड़ी व खेत डूबने का डर सताने लगा है।
इधर लगातार बारिश के कारण धंस गए पुल के एप्रोच मार्ग
इधर ग्राम सलका, केवटाली व सुंदरपुर रोड को जोडऩे वाला नया पुल पहली बारिश भी नहीं झेल पाया। लगातार बारिश के कारण पुल का एक तरफ का अप्रोच मार्ग पूरी तरह से धंस गया है, वहीं दूसरा एप्रोच भी धसकना प्रारंभ हो गया है।