scriptजुए के बड़े फड़ पर पुलिस का छापा, 42 जुआरियों से 6 लाख 51 हजार रुपए व 3 कार जब्त | Gambling: 42 gamblers caught in Police raid, 6.51 lakh Rs seized | Patrika News
सुरजपुर

जुए के बड़े फड़ पर पुलिस का छापा, 42 जुआरियों से 6 लाख 51 हजार रुपए व 3 कार जब्त

Gambling: शिवप्रसादनगर स्थित पेट्रोल पंप के पास पुलिस को जुआ खेलने की मिली थी सूचना, सूरजपुर व बिश्रामपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई

सुरजपुरFeb 04, 2024 / 07:18 pm

rampravesh vishwakarma

Gambling

42 gamblers arrested by Surajpur police

सूरजपुर. Gambling: सूरजपुर जिले के ग्राम शिवप्रसादनगर स्थित पेट्रोल पंप के पास चल रहे बड़े जुआ फड़ पर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने दबिश देकर 42 जुआरियों को धर दबोचा। इनके पास से 6 लाख 51 हजार 600 रुपए नकद राशि जब्त कर सभी के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। जुआरियों से 42 मोबाइल, 3 कार समेत अन्य सामग्री भी जब्त की गई है।

3 फरवरी की रात कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम शिवप्रसादनगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास काफी संख्या में जुआरी हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है।

सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी अधीक्षक शोभराज अग्रवाल के नेतृत्व में थाना सूरजपुर व विश्रामपुर की पुलिस टीम गठित कर कार्यवाही के लिए रवाना किया।
पुलिस की संयुक्त टीम ने शिवप्रसादनगर स्थित पेट्रोल पम्प के पास घेराबंदी कर 42 जुआरियों को जुआ खेलते रंगे हाथों पकड़ा। पुलिस की इस कार्यवाही में अंतरजिला के जुआरी भी पकड़े गए।

गैरमर्द से अवैध संबंध के शक में पत्नी की गला घोंटकर हत्या, घर से भागकर पति ने भी लगा ली फांसी


ये हैं पकड़े गए जुआरी
पकड़े गए जुआरियों में सुनील शिवहरे निवासी लक्ष्मीपुर अम्बिकापुर, निर्मल सिंह ग्राम गंगोटी बसदेई, महेन्द्र साहू ग्राम सोनपुर बसदेई, हसनैन रजा ग्राम भंवराही बसदेई, शिवकुमार सिंह ग्राम तिलसिवांपारा भटगांव, श्याम सुन्दर गुप्ता जरही, डलेश्वर राजवाड़े ग्राम सलका, राजेश्वर प्रसाद साहू ग्राम बड़सरा,
सुरेश कुशवाहा ग्राम पर्री, दीपक सिंह ग्राम पर्री, तुलेश्वर राम गाम जरहाडीह रघुनाथपुर, शिवकुमार विश्वकर्मा ग्राम सलका, सत्येन्द्र सिदार ग्राम सलका उदयपुर, नीरज जायसवाल ग्राम सलका उदयपुर, कमलेश साहू ग्राम सरना रघुनाथनगर, रामप्रसाद राजवाड़े ग्राम गजाधरपुर लटोरी, विपिन हलधर ग्राम सरगवां अम्बिकापुर, ठाकुर राजवाड़े ग्राम बतरा विश्रामपुर, सावन अग्रवाल ग्राम सरगवां उदयपुर,
आकाश जायसवाल बौरीपारा अम्बिकापुर, राजू तांडिया ग्राम शिवप्रसादनगर, अमित कुजूर ग्राम गंगापुर खुर्द अम्बिकापुर, बिकुल सोनी मायापुर अम्बिकापुर, नरेश मुंडा अम्बिकापुर, तनवीर आलम ग्राम लटोरी, मुनेश्वर साहू मणिपुर अम्बिकापुर, आलोक पैंकरा दर्रीपारा अम्बिकापुर, खुर्शीद आलम ग्राम करवां लटोरी,
राहुल सिंह अम्बिकापुर, नंदूलाल पैंकरा ग्राम मोहली झिलमिली, सुजीत गुप्ता मणिपुर अम्बिकापुर, आलम खान ग्राम डांडग़ांव उदयपुर, राजू सिंह ग्राम डांडग़ांव उदयपुर, अजय तिर्की अम्बिकापुर, साजिद अंसारी ग्राम बटवाही लुण्ड्रा, मोहम्मद ताहिर ग्राम भवराही बसदेई,
जय प्रकाश साहू ग्राम बड़सरा झिलमिली, अविनाश एक्का गांधीनगर अम्बिकापुर, हदीश अंसारी ग्राम सोनपुर बसदेई, सुशील साहू ग्राम बड़सरा झिलमिली, प्रीतम दुबे ग्राम बड़सरा व विकास मिंज ग्राम भकुरा अम्बिकापुर शामिल हैं।

आयकर विभाग के ड्राइवर की सडक़ दुर्घटना में मौत, नेशनल हाइवे पर हुआ हादसा


नकद रकम सहित 3 कार, 42 मोबाइल भी जब्त
पुलिस द्वारा जुआरियों व फड़ से 6 लाख 51 हजार 600 रुपए, 42 नग मोबाइल, 3 नग कार, 8 सेट 52 पत्ती ताश जब्त किया गया है। सभी के खिलाफ छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम की धारा 4, 5 के तहत कार्रवाई की गई है।
कार्रवाई में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, थाना प्रभारी विश्रामपुर अलरिक लकड़ा, प्रधान आरक्षक मोहम्मद तालिब शेख, जयप्रकाश तिवारी, राहुल गुप्ता, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, अखिलेश पाण्डेय, प्रमोद सिंह, समेश्वर, संजीव राजवाड़े व शैलेन्द्र सिंह सक्रिय रहे।

Hindi News / Surajpur / जुए के बड़े फड़ पर पुलिस का छापा, 42 जुआरियों से 6 लाख 51 हजार रुपए व 3 कार जब्त

ट्रेंडिंग वीडियो