scriptCoal scam: 2 करोड़ से अधिक के कोयला घोटाले की जांच करने बिश्रामपुर पहुंची सीबीआई की टीम | Coal scam: CBI team reached to investigated 2 crore coal scam | Patrika News
सुरजपुर

Coal scam: 2 करोड़ से अधिक के कोयला घोटाले की जांच करने बिश्रामपुर पहुंची सीबीआई की टीम

Coal scam: रेहर खदान में जुलाई 2022 में उजागर हुआ था 2 करोड़ से अधिक का घोटाले का मामला, 2700 टन कोयला शॉर्टेज मामले की शिकायत के बाद चल रही थी विभागीय जांच

सुरजपुरFeb 21, 2024 / 03:30 pm

rampravesh vishwakarma

Coal scam

SECL Bishrampur area

बिश्रामपुर. Coal scam: एसईसीएल बिश्रामपुर के रेहर भूमिगत खदान परियोजना में जुलाई 2022 में सामने आए 2 करोड़ से अधिक के कोयला घोटाले मामले में सीबीआई रायपुर की टीम बिश्रामपुर पहुंची। टीम तीन दिनों से मामले की जांच में जुटी हुई है। टीम द्वारा घोटाले में शामिल पूर्व अधिकारियों को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ करने की खबर है।

बताया जा रहा है कि 20 माह पहले सामने आए खदान के स्टॉक से 2700 टन कोयला शॉर्टेज मामले में शिकायत के बाद इसकी विभागीय जांच चल रही थी।

बाद में इसमें कंपनी मुख्यालय की सतर्कता टीम भी जांच की लेकिन जांच के नाम पर विजिलेंस द्वारा मामला लटकाए रखने व जांच को दबाने की पुन: हुई शिकायत के बाद गत दिनों 6 जनवरी को सीबीआई रायपुर के आधा दर्जन केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो के सदस्यों ने बिश्रामपुर में दो दिनों तक रुककर खदान के स्टॉक सहित कागजातों की जांच पड़ताल की थी।
जांच के बाद खदान से कोयला स्टॉक से जुड़े लगभग विभिन्न फाइल से चार हजार से अधिक पन्नों की जिराक्स कॉपी साथ ले गए थे। अब सवा महीने बाद फिर सीबीआई के अधिकारी इसी मामले की जांच में यहां पहुंचे हुए हैं। सीबीआई के अधिकारी रविवार से यहां जांच में जुटे हैं।
बताया जा रहा है कि क्षेत्र के ट्रांजिट हाउस में रविवार को पहुंची टीम के दो अधिकारी जब्त दस्तावेजी सबूतों की क्वैरी कर रहे हैं। साथ ही मामले के समय पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों से अलग-अलग पूछताछ कर टीम सबूत जुटाने में लगी हुई है। घटना के समय खदान के मैनेजर फिरोज अंसारी को भी टीम ने कई बार तलब कर उनका बयान दर्ज किया है।

एसईसीएल खदान की क्वारी में मिली युवती की सिर कटी अद्र्धनग्न लाश, तार व रस्सी से बंधा था शरीर


आमने-सामने बैठाकर पूछताछ
खबर है कि अब अधिकारियों को आमने-सामने बिठाकर उनके द्वारा दर्ज कराए गए बयानों की टीम तस्दीक करने जा रही है। पिछले तीन दिनों से सीबीआई के क्षेत्र में मौजूद रहने से संबंधित अधिकारी सकते में बताए जा रहे हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घोटाले के मामले में अब मैनेजर सहित दोषी अधिकारियों के खिलाफ कभी भी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है।

पूर्व डिप्टी सीएम बोले- अपराधियों में पुलिस का नहीं रहा खौफ, एसपी को फोन कर कही ये बात


चोरी की आड़ में कराई गई है गड़बड़ी
बताया जा रहा है कि खदान के तत्कालिक मैनेजर व सब एरिया मैनेजर (अब रिटायर) की मिलीभगत से इतने बड़े घोटाले को अंजाम दिया गया है। बाद में मामला सामने आने के बाद खान प्रबंधक ने डेली उत्पादन की अंडर रिपोर्टिंग सहित कोयले में बड़ी मात्रा में काली मिट्टी व सेल मिला भरपाई की कोशिश की थी।
मामला संज्ञान में आने के बाद इस घोटाले से जद में आए अधिकारियों को दूसरे क्षेत्रों में तबादला कर मामले को कंपनी प्रबंधन ने काफी हद तक दबा दिया था, लेकिन सीबीआई की एन्ट्री ने मामले को उजागर कर दिया है। अब इसमें शामिल अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही समेत एफआईआर दर्ज होने की तलवार लटक गई है।

Hindi News / Surajpur / Coal scam: 2 करोड़ से अधिक के कोयला घोटाले की जांच करने बिश्रामपुर पहुंची सीबीआई की टीम

ट्रेंडिंग वीडियो