scriptCG Suspended: SP की बड़ी कार्रवाई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज… | CG Suspended: Head constable and constable suspended | Patrika News
सुरजपुर

CG Suspended: SP की बड़ी कार्रवाई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज…

Koria News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एस.पी. ने अनुशासनहीनता को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है।

सुरजपुरDec 06, 2024 / 01:03 pm

Khyati Parihar

CG Suspended
CG Suspended: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एस.पी. ने अनुशासनहीनता को लेकर सख्त कार्रवाई करते हुए एक प्रधान आरक्षक और एक आरक्षक को निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई ड्यूटी में अनुपस्थित पाए जाने और कर्तव्य पर लापरवाही बरतने के कारण की गई है।
जानकारी के मुताबिक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार ठाकुर 3 दिसंबर को रात्रि गश्त में तैनात अधिकारी व जवानों की आकस्मिक चेकिंग के लिए निकले। इस दौरान उन्होंने थाना प्रेमनगर क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग के दौरान रात्रि गश्त-ड्यूटी चेक करने पर प्रधान आरक्षक ज्योतिष पटेल व आरक्षक सरफराज अहमद को अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाया।
CG Suspended
प्रधान आरक्षक व आरक्षक के इस गैरजिम्मेदाराना एवं स्वेच्छाचारिता पूर्ण कृत्य पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर रक्षित केन्द्र सूरजपुर संबद्ध कर दिया है। साथ ही इस मामले की जांच एसडीओपी प्रेमनगर नरेन्द्र सिंह को सौंपी गई है।

Hindi News / Surajpur / CG Suspended: SP की बड़ी कार्रवाई, प्रधान आरक्षक और आरक्षक को किया निलंबित, इस वजह से गिरी गाज…

ट्रेंडिंग वीडियो