scriptCG Knife attack: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में चाकूबाजी, 3 युवक घायल, एक रायपुर रेफर | CG Knife attack: 3 man injured in knife attack | Patrika News
सुरजपुर

CG Knife attack: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में चाकूबाजी, 3 युवक घायल, एक रायपुर रेफर

CG Knife attack: गणेश प्रतिमा के विसर्जन के दौरान डीजे बजाने को लेकर हो गया विवाद, इस बीच एक युवक ने दूसरे के पेट में घोंप दिया चाकू, बीच-बचाव कर रहा युवक व हमला करने वाले युवक भी चाकू के वार से गंभीर

सुरजपुरSep 13, 2024 / 09:27 pm

rampravesh vishwakarma

CG knife attack

2 side people reached in police station

भैयाथान। CG Knife attack: सूरजपुर जिले के झिलमिली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बड़सरा में गुरुवार की देर शाम गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान 2 पक्षों में विवाद के बाद चाकूबाजी (CG knife attack) हो गई। इस घटना में 3 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें एक युवक को नाजुक हालत में रायपुर रेफर किया गया है, जबकि 2 युवकों को अंबिकापुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूरजपुर जिले के भैयाथान से लगे ग्राम बड़सरा में गुरुवार की शाम लगभग 7 बजे गाजे-बाजे के साथ युवाओं द्वारा गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जा रहा था। इसी दौरान डीजे बजाने को लेकर निखिल यादव और मनीष साहू के बीच विवाद हो गया। इसके बाद निखिल यादव ने मनीष यादव के पेट में चाकू घोंप (CG knife attack) दिया
CG knife attack
2 side people reached in police station
तभी बीच-बचाव करने आए कुलदीप सिंह के सिर पर भी चाकू लग गया। वहीं इस दौरान निखिल के भी पीठ पर चाकू से हमला किया गया। चाकूबाजी की घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें

CG murder case: हाथियों के डर से पक्के मकान में सोने गई थी महिला, आधी रात सिरफिरे पति ने कुल्हाड़ी से काट दिया गला

तीनों अस्पताल में भर्ती, एक रायपुर रेफर

तीनों घायलों को भैयाथान के अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां से डॉक्टरों ने मनीष यादव व कुलदीप सिंह को अंबिकापुर रेफर कर दिया। इनमें मनीष की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं निखिल यादव रायपुर रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें

Chhattisgarh Viral Video: पेट्रोल पंप में 5 युवकों पर चाकू, हथौड़े और लाठी-डंडे से हमला, सीने से अंतड़ियां निकल गईं बाहर, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

CG Knife attack: पुलिस ने दर्ज किया अपराध

मामले में झिलमिली पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम में लोग सवाल उठा रहे हैं कि गणेश प्रतिमा विसर्जन में चाकू आखिर पहले से क्यों रखा गया था।
CG knife attack
2 side people reached in police station
क्या कोई पुरानी रंजिश की वजह से वारदात को अंजाम देने की योजना तैयार की गई थी।

Hindi News / Surajpur / CG Knife attack: गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में चाकूबाजी, 3 युवक घायल, एक रायपुर रेफर

ट्रेंडिंग वीडियो