सूरजपुर जिले के प्रतापपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत दुलदुली निवासी अलय कुमार पिता रामप्रसाद उम्र ३२ वर्ष 17 नवंबर को अपने 5 साथियों के साथ साही का शिकार करने तमोर पिंगला अभ्यारण्य के घने जंगल में गया था। यहां तलाश के दौरान ग्रामीणों ने गुफा में एक साही को देखा।
इसके बाद गुफा के द्वार पर आग जलाकर धुआं कर दिया। फिर पहले अलय कुमार गुफा के अंदर घुसा। इसके बाद बारी-बारी से दो और लोग अंदर गए। बाहर तीन लोग खड़े थे। लेकिन कुछ देर बाद गुफा के अंदर से शोर की आवाज आई। इस पर बाहर मौजूद लोगों ने अंदर से दो लोगों को किसी तरह बाहर निकाल लिया, लेकिन 30 मीटर अंदर जाकर सांस लेने में दिक्कत होने से अलय कुमार की मौत हो गई।
नर्सरी में एक ही फंदे में लटकी मिली नाबालिग प्रेमी जोड़े की लाश, जमकर हुआ हंगामा, अब कल उतारी जाएगी लाश
दूसरे दिन गुफा से निकाला गया शवइसकी सूचना मिलने पर शनिवार को सूरजपुर से एसडीआरएफ, तमोर पिंगला रेस्क्यू व पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची तथा मृतक के शव को निकालने की कोशिश की।
लेकिन रात होने की वजह से टीम लौट गई। इसके बाद रविवार को संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकालकर पीएम हेतु अस्पताल भेजा।