अगर बात करें तो होली त्यौहार का सबसे अहम हिस्सा रंग और पिचकारी है। जो इस बार महंगाई का असर है, शहर के चौक घंटाघर की पिचकारी विक्रेता प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि इस बार इस कार्यों और रंगों की कीमत 2 गुना हो गई है। सामान्य बोतल का मुखौटा वाली पिचकारिओं की कीमत 30 फीसद तक बढ़ गई है। इतना ही नहीं मिठाइयों की कीमत भी बढ़ गई है।
होली पर यह है सामानों की कीमतें
होली के पर्व पर विभिन्न सामानों की कीमतें बढ़ गई हैं। ऐसे में सोने के वर्क वाली गुझिया 600 रुपए प्रति पीस, काजू बादाम की गुझिया 1200 रुपए प्रति किलोग्राम, अजीर गुझिया 1000 रुपए प्रति किलोग्राम, खजूर गुझिया 1000 रुपए प्रति किलोग्राम, रसीली गुझिया 460 रुपए प्रति किलोग्राम है। वहीं पिचकारी 50 से 100 रुपए, प्रेशर गन वाली पिचकारी 200 से 400 रुपए, मुखौटा वाली पिचकारी 20 से 120 रुपए तक, सूखा रंग 100 रुपए, गुलाल 60 रुपए, सुनहला 200 रूपए और चिप्स पापड़ 200 रुपए से 400 रुपए तक, अन्य नमकीन 160 से 400 रुपए हैं।