scriptठंड में ठिठुरते बुजुर्ग को एसपी ने पहले ओढ़ाया कम्बल, फिर सुनी फरियाद | Sultanpur SP Helps old man in cold and listens complaint | Patrika News
सुल्तानपुर

ठंड में ठिठुरते बुजुर्ग को एसपी ने पहले ओढ़ाया कम्बल, फिर सुनी फरियाद

– सुलतानपुर के एसपी शिवहरी मीना के इस नेक कार्य की चारों तरफ हो रही है प्रशंसा- एसपी ने कम्बल मंगाकर बुजुर्ग को ओढ़ाया और समस्या के निस्तारण हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया

सुल्तानपुरDec 19, 2020 / 05:18 pm

Hariom Dwivedi

sultanpur.jpg

एसपी ने तत्काल कम्बल मंगाकर बुजुर्ग को ओढ़ाया और साथ ही साथ सम्बंधित अधिकारियों को बुजुर्ग व्यक्ति की समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सुलतानपुर. गलनभरी सर्दी के चलते पहली बार सुलतानपुर जनपद का पारा पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। आम आदमी से लेकर बेजुबान तक सर्दी के सितम के कांप रहे हैं। ऐसी ही कड़कड़ाती ठंड के बीच एक बुजर्ग एसपी ऑफिस में अपनी फरियाद लेकर पहुंचा। वह ठंड से कांप रहा था। उसे देखते ही एसपी शिवहरी मीणा से रहा नहीं गया। वह कुर्सी से उठ खड़े हुए और फौरन कम्बल मंगाकर बुजुर्ग को ओढ़ाया। एसपी ने बुजुर्ग की समस्या सुनी और उसे तत्काल सुलझाने का निर्देश दिया। यह नजारा देख लोग हतप्रभ रह गए।
एसपी शिवहरि मीणा शुक्रवार को जनता दरबार में फरियादियों की फरियाद सुना ही रहे थे। इसी दौरान एक बुजुर्ग व्यक्ति अपनी फरियाद लेकर एसपी के सामने पहुंचा। वह ठंड से कांप रहा था। एसपी ने तत्काल कम्बल मंगाकर बुजुर्ग को ओढ़ाया और साथ ही साथ सम्बंधित अधिकारियों को बुजुर्ग व्यक्ति की समस्या के निस्तारण हेतु निर्देशित भी किया। पूरे जिले में जिले में एसपी शिवहरी मीना के इस नेक कार्य की चारों तरफ प्रशंसा हो रही है।

Hindi News / Sultanpur / ठंड में ठिठुरते बुजुर्ग को एसपी ने पहले ओढ़ाया कम्बल, फिर सुनी फरियाद

ट्रेंडिंग वीडियो