scriptसुलतानपुर सहकारी चीनी मिल के लिए खुशखबरी, राज्यमंत्री सुरेश पासी ने किया वादा | Sultanpur Cooperative sugar Mill Good News Suresh Passi promise | Patrika News
सुल्तानपुर

सुलतानपुर सहकारी चीनी मिल के लिए खुशखबरी, राज्यमंत्री सुरेश पासी ने किया वादा

सुलतानपुर सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि निश्चित और बहुत जल्द होगी

सुल्तानपुरJan 12, 2021 / 12:57 pm

Mahendra Pratap

सहारनपुर

चीनी मिल की फाइल फोटो

सुलतानपुर. जर्जर किसान सहकारी चीनी मिल की स्थिति पर उत्तर प्रदेश गन्ना विकास व चीनी मिल राज्यमंत्री सुरेश पासी कहाकि, सुलतानपुर सहकारी चीनी मिल की क्षमता वृद्धि निश्चित और बहुत जल्द होगी। हम इसके लिए निरन्तर प्रयासरत है।
बर्ड फ्लू से बचने के उपाय, क्या करें, क्या न करें

सपा-बसपा सरकारों पर हमला बोलते हुए गन्ना विकास व चीनी मिल राज्यमंत्री सुरेश पासी ने कहाकि, इन सरकारों के समय दर्जनों चीनी मिल बन्द होने के बाद अपनों को औने पौने दाम में बेच दी गयी। हमारी सरकार जांच कर रही है, दोषियों व भ्रष्टाचारियों को बख्शा नही जाएगा।
करीब पांच करोड़ एससी छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति

सुरेश पासी ने कहाकि, योगी सरकार ने निर्णय किया है कि अब जो भी नई चीनी मिलें बन रही है या बनेगी उसमें पावर प्लांट, डिस्टिलरी, एथेनाल व चीनी का उत्पादन किया जायेगा। पिछली सरकारों ने किसानों का गन्ना भुगतान न करके किसानों की कमर तोड़ दी थी। हमारी सरकार ने साढ़े तीन साल में पिछला बकाया सहित अबतक 1 लाख 11 हजार करोड़ रूपये गन्ना किसानों का भुगतान किया है। हमारी सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर काम कर रही है। अनुसूचित जाति , पिछड़ा वर्ग, गरीब व किसान हमारी सरकार के एजेंडे में नम्बर एक पर है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7ylwjk

Hindi News / Sultanpur / सुलतानपुर सहकारी चीनी मिल के लिए खुशखबरी, राज्यमंत्री सुरेश पासी ने किया वादा

ट्रेंडिंग वीडियो