पापुलर है डाकघर है यह स्कीम, मंथली जमा करें 5068 रुपये, 10 साल बाद एकमुश्त मिलेंगे 7.25 लाख रुपये
मंथली इनकम तय
हेड पोस्टमास्टर (Head Postmaster) ने बताया कि मंथली इनकम स्कीम में कोई भी व्यक्ति 4.5 लाख रुपये जमा करता है तो उस जमा रकम पर 6.6 फीसदी की दर से सालाना ब्याज मिलता है। ऐसे में जमा रकम पर मिलने वाली ब्याज की रकम 29 हजार 700 रुपये होती है। इसे 12 महीनों में बराबर बांटने पर प्रतिमाह यह रकम 2475 रुपए होगी। ऐसे ही ज्वाइंट अकाउंट में 9 लाख रुपए जमा करने पर प्रतिमाह करीब पांच हजार रुपए (4950) मिलेंगे। मैच्योरिटी पर आपका मूलधन आपको वापस मिल जाएगा। मैच्योरिटी से आगे बढ़ाने पर फिर से चक्रवृद्धि व्याज मिलता रहेगा। इस योजना में कम से कम चार लाख रुपए जमा किये जा सकते हैं।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जमा करें 10 हजार रुपए महीना, मैच्योरिटी में मिलेंगे 16 लाख रुपए से ज्यादा
5 साल मैच्योरिटी पीरियड
पोस्टमास्टर ने बताया कि डाकघर की मंथली इनकम स्कीम (MIS) में इनवेस्ट की गई रकम की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल है। जमा रकम मैच्योर होने के बाद स्कीम को हर 5 साल बाद उसी खाते के जरिए आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आप मैच्योरिटी पीरियड से पहले पैसा निकालना चाहते हैं तो निवेश करने के एक साल बाद पैसा निकाल सकते हैं। लेकिन ऐसा करने पर आपकी जमा की गई रकम पर 2 फीसदी चार्जेस वसूले जाएंगे और यदि आप 3 साल बाद पैसा निकलते हैं तो जमा की गई रकम पर 1 फीसदी का शुल्क वसूला जाएगा।
रोजाना बचाएं 131 रुपए, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 20 लाख, बेटियों के लिए सबसे बेहतर है सुकन्या समृद्धि योजना
मंथली इनकम स्कीम के लिए सेविंग अकाउंट जरूरी
Post Office Monthly Income Scheme में निवेश के लिए आपके पास डाकघर में बचत खाता (Saving Account) होना जरूरी है। बचत खाता खोलने के लिए 1000 रुपये कैश या चेक के जरिए पोस्ट ऑफिस में जमा करना होगा। बचत खाता खोलने के लिए आईडी प्रूफ जरूरी है। आईडी प्रूफ में आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर कार्ड या फिर ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना जरूरी है। इसके अलावा 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ होने जरूरी है। इन प्रमाणपत्रों के होने के बाद डाकघर में जाकर सबसे पहले पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम का फॉर्म भरना होगा। इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड किया जा सकता है। फॉर्म भरने के साथ ही नॉमिनी का नाम भी देना होगा।
गारंटीड रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश, सालाना मिलता है 6.9 फीसदी ब्याज
कौन खुलवा सकता है खाता?
सुलतानपुर डाकघर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मासिक आय योजना में कोई भी भारतीय नागरिक जिसकी उम्र 18 वर्ष से उपर हो अपना एकाउंट खुलवा सकता है। विशेष परिस्थितियों में 10 साल से ऊपर के बच्चे के नाम पर भी एकाउंट खोला जा सकता है। 10 साल से कम उम्र के बच्चे का खाता खुलवाने के लिए प्रस्तावक अभिभावक होंगे।
जल्दी डबल करना है पैसा तो बेस्ट है टाइम डिपॉजिट स्कीम, इसमें बैंकों से ज्यादा मिलता है ब्याज, हैं कई और फायदे
Report- राम सुमिरन मिश्र