scriptPost Office : पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में इनवेस्टमेंट है मुनाफे का सौदा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए हैं कई खास योजनाएं | Post Office FD RD Saving Pention Schemes Investment and Interest Rate | Patrika News
सुल्तानपुर

Post Office : पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में इनवेस्टमेंट है मुनाफे का सौदा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए हैं कई खास योजनाएं

Post Office Schemes- सुलतानपुर के प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि समय की मांग के अनुरूप डाकघर को जन उपयोगी योजनाओं से जोड़ा गया है। इसके सुखद परिणाम मिल रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग डाकघर से जुड़ रहे हैं।

सुल्तानपुरJul 31, 2021 / 02:29 pm

Hariom Dwivedi

Post Office Schemes Investment and Interest Rate

,Post office scheme

सुलतानपुर. Post Office Schemes- राष्ट्रीयकृत बैंकों की अपेक्षा पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं में आम जनता ने निवेश का भरोसा जताया है। शानदार बचत योजना और निवेश की पुख्ता सुरक्षा से आमजन का रुझान डाकघर की ओर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 2 साल में डाकघर से संचालित योजनाओं के ग्राहकों की संख्या में 2 गुना वृद्धि हुई है। इसी का परिणाम है कि इस समय डाकघर की बचत योजनाओं में बीती 30 जून तक 6 लाख 48 हजार 955 ग्राहक जुड़े हैं। इनमें सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 50 हजार एकाउंट (खाते) खोले गए हैं वहीं, डाकघर से संचालित इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के एक लाख से अधिक खाते हैं। सुलतानपुर के प्रधान डाकघर के सहायक डाक अधीक्षक राजेश कुमार शर्मा ने कहा कि समय की मांग के अनुरूप डाकघर को जन उपयोगी योजनाओं से जोड़ा गया है। इसके सुखद परिणाम मिल रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग डाकघर से जुड़ रहे हैं।
1. अल्प बचत के लिए वरदान है रिकरिंग डिपॉजिट
पोस्ट ऑफिस की रिकरिंग डिपॉजिट योजना (Recurring Deposit Scheme) प्रतिमाह छोटी रकम बचाने वालों के लिए बेहतर स्कीम है। इस योजना में निवेश पर 7.1 फीसद ब्याज मिलता है, जबकि बैंकों में यह दर 6.25 फीसद है। पोस्ट ऑफिस में मात्र 10 रुपए से यह खाता खोला जा सकता है और इसे एक डाकघर से दूसरे डाकघर में बेहद आसानी से हस्तांतरण कराया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में खोलें ऑनलाइन अकाउंट, घर बैठे मिलेंगी कई सुविधाएं



2. सुकन्या समृद्धि योजना : बेटियों का भविष्य सुरक्षित
पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojana) आर्थिक रूप से बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए सबसे बेहतर है। कमाई के नजरिए से मध्यमवर्गीय परिवारों में डाकघर की बचत योजना खासी लोकप्रिय हुई है। शिविर लगाकर इस योजना का जोर-शोर से प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। 8.3% ब्याज दर वाली इस योजना के लिए 10 साल से कम आयु की बेटियों के अभिभावकों ने खासी रुचि दिखाई है।
3. फिक्स डिपॉजिट : आकर्षक ब्याज दर
डाकघरों में फिक्स डिपॉजिट (FD) पर मिलने वाली ब्याज दर 7.6 फीसदी है। 5 साल की सावधि जमा योजना पर यह देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई से यह दर 2% अधिक है। ऐसे ग्रामीण क्षेत्रों में अधिकतर बड़े पैमाने पर सावधि जमा योजनाओं में निवेश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सिर्फ एक बार जमा करें प्रीमियम, जिंदगी भर 12300 रुपए मिलेगी पेंशन, जानें- सरल पेंशन योजना की पूरी डिटेल



4. विकास पत्र : 7.5 फीसदी ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) काफी लोकप्रिय योजना है। इस योजना में 7.5 फीसदी ब्याज मिलता है। इस योजना में डाकघरों में 100 रुपए से खाता खुलवाया जा सकता है। बैंक शाखाओं में यह खाता 500 रुपए में खुलवाया जा सकता है।
5. सार्वजनिक भविष्य निधि योजना
सार्वजनिक भविष्य निधि (बीएफ) पर नई ब्याज दर 7.8 फीसद है। बीएफ में निवेश की राशि ब्याज और उसके परिपक्वता पर कोई कर न लगता है। मतलब टैक्स की देनदारी नहीं होती। इसलिए भी इस दीर्घकालिक बचत योजना में लोग निवेश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

सुकन्या समृद्धि योजना में करें निवेश, आपकी बेटी की शिक्षा व शादी में नहीं आएगी पैसों की कमी



6. मंथली इनकम स्कीम
पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (Monthly income Scheme) में निवेशकों को एक बार पैसे जमा करने होते हैं, जिसके बाद मंथली इनकम शुरू हो जाती है। इस योजना की सबसे बड़ी खूबी यह है कि अवधि पूरी होने के बाद आपको अपने पूरे पैसे भी वापस मिल जाते हैं और आपके पैसे पर 6.6 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता रहता है।
हर तिमाही होती है ब्याज दर की समीक्षा
पोस्ट ऑफिस की योजनाओं पर मिलने वाली ब्याज दरों (Interest Rate) की समीक्षा हर तीन महीनों में सरकार द्वारा की जाती है। खासकर पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना पर ब्याज दर सरकार द्वारा बदलने के साथ साथ बदलती रहेगी। लेकिन, टाइम डिपॉजिट, रिकरिंग डिपॉजिट, मासिक आय योजना, राष्ट्रीय बचत सर्टिफिकेट और किसान पत्र में ऐसा नहीं है। इस योजना में आप जब निवेश करेंगे तो उस समय मिलने वाली ब्याज दर आपकी पूरी योजना अवधि में रहेगी।

Hindi News / Sultanpur / Post Office : पोस्ट ऑफिस की इन योजनाओं में इनवेस्टमेंट है मुनाफे का सौदा, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक के लिए हैं कई खास योजनाएं

ट्रेंडिंग वीडियो