शुक्रवार को पूरे जिले में तेज पूर्वी हवाओं के साथ हल्की बारिश होती रही। शनिवार को भी सुबह करीब 10 बजे बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बारिश घण्टों तक होती रही। इससे लोगों को बड़ी राहत मिली। सुलतानपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। सुलतानपुर जिले में इस बार 13 मई को ही मानसून सक्रिय हो गया था। मौसम के जानकारों का कहना है कि ऐसा बहुत ही कम होता है, जब जुलाई-अगस्त के बाद सितंबर में लगातार बारिश दर्ज की जाये।
15 सितंबर के बाद बदलेगा मौसम
सुलतानपुर जिले के मौसम विज्ञानी डॉ. जेपी तिवारी ने अनुमान लगाया है कि अगले 48 घण्टों में जिले में कहीं-कहीं मूसलाधार बारिश के साथ तेज हवाएं चलेंगी। इस दौरान आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। उन्होंने बताया कि 15 सितंबर के बाद से मौसम में परिवर्तन होना शुरू हो जाएगा।