प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर पंकज कुमार ने बताया कि पोस्ट ऑफिस द्वारा संचालित किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने पर सालाना 6.9 फीसदी ब्याज मिलता है। इसका सीधा सा मतलब यह है कि निवेश की गई रकम 10 साल 4 महीने यानी 124 महीने में दोगुनी हो जाती है। इस स्कीम में रकम निवेश करने पर टैक्स बेनिफिट भी मिलता है।
पापुलर है डाकघर है यह स्कीम, मंथली जमा करें 5068 रुपये, 10 साल बाद एकमुश्त मिलेंगे 7.25 लाख रुपये
ढाई वर्ष बाद निकाल सकते हैं पैसासुलतानुपर के हेड पोस्टमास्टर पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संचार मंत्रालय द्वारा वर्ष 1988 से संचालित किसान विकास पत्र स्कीम में न्यूनतम एक हजार रुपए तक निवेश कर सकते हैं। जरूरत पड़ने पर ढाई वर्ष बाद इस स्कीम में जमा पैसा निकाला जा सकता है। जमा रकम पर लोन की भी सुविधा उपलब्ध है। किसान विकास पत्र को एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में आसानी से ट्रांसफर भी किया जा सकता है।
पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में जमा करें 10 हजार रुपए महीना, मैच्योरिटी में मिलेंगे 16 लाख रुपए से ज्यादा
किसान विकास पत्र की खास बातें
– निवेश के लिए न्यूनतम आयु 10 वर्ष
– कोई भी भारतीय नागरिक कर सकता है निवेश
– आधार कार्ड और पैनकार्ड जरूरी
– न्यूनतम जमा राशि 1000 रुपए और अधिकतम की कोई सीमा नहीं