Sukma Bandh: प्रेस नोट में मारे गए माओवादियों के नाम भी जारी
माओवादियों के दक्षिण
बस्तर डिवीजन के प्रवक्ता, सचिन गंगा ने प्रेस नोट जारी करते हुए कहा कि इस मुठभेड़ में चार माओवादी हथियार से लैस थे, जबकि छह अन्य के पास कोई हथियार नहीं था। उन्होंने मारे गए माओवादियों के नाम भी जारी किए है। नक्सली प्रवक्ता का कहना है कि, 10 में से दो लोग ग्रामीण थे।
इस घटना की स्वतंत्र मानवाधिकार संगठनों से जांच कराने की मांग की है। ज्ञात हो कि 22 नवंबर को सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र स्थित भंडारपादर जंगल में सुरक्षा बलों के साथ माओवादियों की मुठभेड़ हुई थी।
नक्सलियों ने जारी किया पर्चा
बता दें कि सुकमा जिले में बीते 22 नवंबर को पुलिस ने भेज्जी इलाके में हुए एक मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को मारने का दावा किया था, मुठभेड़ के बाद शवों के साथ AK47, INSOS और SLR जैसे हथियार भी बरामद हुए थे। इस मुठभेड़ को लेकर नक्सलियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने पर्चा जारी किया है।
निहत्थों को पकड़कर मारने का आरोप
Sukma Bandh: नक्सलियों ने इस पर्चे के जरिये कहा है कि मुठभेड़ के दौरान सिर्फ 4 लोगों के पास हथियार थे और 6 लोग निहत्थे थे।
नक्सली प्रवक्ता ने इनमें से दो लोगों को ग्रामीण बताते हुए आरोप लगाया कि इन सभी को पकड़कर निर्ममता से मार डाला गया।