scriptStrike News: स्वच्छता दीदी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर, घर-घर कचरा कलेक्शन का काम पड़ा ठप | Strike News: Swachhata Didi on three day strike over 4 point demand | Patrika News
सुकमा

Strike News: स्वच्छता दीदी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर, घर-घर कचरा कलेक्शन का काम पड़ा ठप

Strike News: तीन सूत्रीय मांगों को लेकर कचरा संग्रहण केंद्र में काम करने वाली स्वच्छता दीदी महिला महासंघ ने तीन दिवसीय हड़ताल शुरू कर दी है।

सुकमाNov 24, 2024 / 02:48 pm

Laxmi Vishwakarma

Strike News
Strike News: सुकमा में स्वच्छता दीदी महिला पुरुष महासंघ के बैनर तले तीन दिवसीय धरना प्रदर्शन जारी है। हड़ताल के कारण घर-घर से कचरा कलेक्शन का काम ठप पड़ा हुआ है। आंदोलनकारी स्वच्छता दीदियों ने अपनी चार प्रमुख मांगें रखी है जिसमें कलेक्टर दर पर मानदेय, सभी कर्मचारियों के पीएफ की कटौती, साप्ताहिक अवकाश (रविवार को अवकाश), निर्धारित 8 घंटे का कार्य समय शामिल है।

Strike News: स्वच्छता दीदियों ने लगाए ये आरोप

स्वच्छता दीदियों का आरोप है कि उनके द्वारा इन मांगों को लेकर कई बार आवेदन दिए गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके कारण वे मजबूर होकर धरने पर बैठी हैं। स्वच्छता दीदियों ने यह भी आरोप लगाया कि अधिकारियों द्वारा उन्हें जबरन अतिरिक्त काम कराया जाता है, जिसे लेकर उन्होंने आक्रोश व्यक्त किया।
यह भी पढ़ें

CG News: मंत्री और भाजपा नेताओं ने आदिवासी कॉलोनी में चलाया स्वच्छता अभियान, देखें Photo..

परिवार का पालन-पोषण करना कठिन

Strike News: स्वच्छता दीदी महासंघ, जिला अध्यक्ष, बुंगरी अनिता ने जानकारी दी कि हम स्वच्छता कर्मचारी 2017 से डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का कार्य कर रहे हैं। कोरोना काल में जब सभी विभागों के अधिकारी अपने घरों में थे, तब भी हम अपने परिवार की चिंता किए बिना इस काम को जारी रखे हुए थे। हालांकि, हमें महज 7200 रुपए मानदेय मिलता है, जिससे परिवार का पालन-पोषण करना कठिन हो रहा है।

Hindi News / Sukma / Strike News: स्वच्छता दीदी 4 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय हड़ताल पर, घर-घर कचरा कलेक्शन का काम पड़ा ठप

ट्रेंडिंग वीडियो