scriptनाबालिग लड़की और लाखों के इनामी नक्सली समेत 5 आतंकियों ने किया सरेंडर, बड़े धमाकों में थे शामिल | Naxals Terror: Naxals with a bounty of lakhs surrendered in front of the soldiers, were involved in many big blasts and attacks | Patrika News
सुकमा

नाबालिग लड़की और लाखों के इनामी नक्सली समेत 5 आतंकियों ने किया सरेंडर, बड़े धमाकों में थे शामिल

दो इनामी महिला सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सभी समर्पित पर कई संगीन वारदात में शामिल होने का आरोप पुलिस ने लगाया है।

सुकमाApr 28, 2024 / 02:01 pm

Kanakdurga jha

Chhattisgarh Naxals Terror: जिले में सक्रिय 1- 1 लाख के दो इनामी महिला सहित 5 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। सभी समर्पित पर कई संगीन वारदात में शामिल होने का आरोप पुलिस ने लगाया है। शासन की नक्सलवाद उन्मूलन नीति से प्रभावित होकर इन्होंने आत्म समर्पण किया।
यह भी पढ़ें

जंगलों में IED बम लगाने विस्फोटक लेकर घूम रहा था नक्सली, जवानों ने घेरकर रंगे हाथों पकड़ा

इनमें एक लाख का इनामी आयते, वेट्टी लाली शामिल है। मिलिशिया सदस्य मड़कम भीमा , पदाम कमलेश व सोड़ी मासा हैं, सभी सुकमा जिले के निवासी है। इन्होंने एएसपी मनीष रात्रे, सीआरपीएफ 212 वाहिनी सुबेदार मेजर कुंभा राम यादव के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया गया। शासन की ओर से इन्हें सहायता राशि व अन्य सुविधाएं प्रदान किये जायेंगे।

Hindi News / Sukma / नाबालिग लड़की और लाखों के इनामी नक्सली समेत 5 आतंकियों ने किया सरेंडर, बड़े धमाकों में थे शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो