यह भी पढ़ें:
Naxalites Killed: गरियाबंद में 2 और नक्सलियों के शव बरामद, मृतकों की संख्या 16 पहुंची इस टीम ने दोपहर को मेटागुडेम गांव से लगभग 1.5 किलोमीटर दूर एक गुफा ठिकाना खोजा। इस ठिकाना में एक शस्त्रागार संचालित था। छानबीन में यहां से 21 इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइसेस, साबुन के केसों में पैक, मल्टीपल बैरल ग्रेनेड लांचर, एक जनरेटर सेट, लेथ मशीन के सामान,
विस्फोटक बनाने की बड़ी मात्रा में सामग्री, गन निर्माण के उपकरण और आवश्यक चिकित्सा सामग्री शामिल हैं। प्रत्येक बरामद आईईडी का वजन लगभग 250 ग्राम था। इस अभियान में डॉग स्क्वाड और बम डिटेक्शन टीमों की भी भूमिका थी।
नए फारवर्ड आपरेटिंग बेस बनाने थी तैयारी
इस शस्त्रागार के खोज लिए जाने से यह पता चल रहा है कि नक्सली अपना नए स्थापित फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी)बना रहे थे। बरामद वस्तुओं की जटिल प्रकृति निकटवर्ती एक सक्रिय निर्माण इकाई का संकेत देती है।