पुलिस के मुताबिक घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना की गई है। पुलिस की जानकारी के मुताबिक शनिवार को दोपहर से चिंतागुफा में लाइट नहीं थी (CG Breaking News) जिसके कारण सभी गांववालों ने जल्दी खाना खाकर सोने की तैयारी कर दी।
नक्सलियों ने आदिवासी की करदी हत्या इसी दौरान अंधेरे का फायदा उठाते हुए 7 से 8 आठ नक्सली ग्रामीण वेशभूषा में ग्रामीण गणपत सेठिया के घर आए और धारदार हथियार से पत्नी और बेटी के सामने ही उसकी हत्या कर दी और मौके से भाग निकले। (Sukma Naxal News) पुलिस को जब इसकी जानकारी मिली तो पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कर शव को ग्रामीणों को सौंप दिया।
हत्या की वजह की जानकारी नहीं ग्रामीणों की माने तो गणपत सेठिया का चिंतागुफा गांव में ही छोटा सी दुकान है और आसपास के गांव में जाकर इमली, महुआ, टोरा, आमचूर इत्यादि वनोपज की खरीदी करता था। गणपत बेहद ही अच्छे स्वभाव का था। (Sukma Naxals Update) किन कारणों से उसकी हत्या की गई इसका अंदेशा ग्रामीण भी नही लगा पा रहे हैं। इधर इस घटना के बाद से ग्रामीणों के भय का माहौल बना हुआ है।