scriptबड़े नक्सलियों को रास नहीं आया सजा काट कर लौटे पूर्व नक्सली का खुशहाल जीवन, आंखे निकालकर कुल्हाड़ी से काट दिया गला, फिर…. | Naxalite leaders have killed the former surrenderd Naxali | Patrika News
सुकमा

बड़े नक्सलियों को रास नहीं आया सजा काट कर लौटे पूर्व नक्सली का खुशहाल जीवन, आंखे निकालकर कुल्हाड़ी से काट दिया गला, फिर….

बताया जा रहा है कि, नक्सलियों के द्वारा किए गए इस हत्याकांड में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का मामला भी सामने आया है।

सुकमाFeb 29, 2020 / 07:23 pm

Badal Dewangan

बड़े नक्सलियों को रास नहीं आया सजा काट कर लौटे पूर्व नक्सली का खुशहाल जीवन, आंखे निकालकर कुल्हाड़ी से काट दिया गला, फिर....

बड़े नक्सलियों को रास नहीं आया सजा काट कर लौटे पूर्व नक्सली का खुशहाल जीवन, आंखे निकालकर कुल्हाड़ी से काट दिया गला, फिर….

सुकमा. जिले के तोंगपाल थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जैमेर के ग्राम कोल्लम कोंटा में शुक्रवार की रात्रि लगभग 9.00 बजे 20-25 की संख्या में नक्सली जिसमें मड्डा, मडक़ामीडोले, मुईया, सहदेव, गागरु, गंगो, देवा, महंगू, जगदीश, जयलाल व अन्य ने पूर्व में दो बार जेल जाकर डेढ़ वर्ष तक सजा काटकर वापस आए मुचाकी हडमा पिता देवा उम्र 44 वर्ष की कुल्हाड़ी से गला काटकर व आंखें निकालकर निर्दयता पूर्वक हत्या कर दी। 2015 में पुलिस द्वारा मुचाकी हडमा जब जेल भेजा गया था तो नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों को भेजकर थाना तोंगपाल का घेराव कराया गया था।

हड़मा की पत्नी मंगली को निर्वस्त्र कर डंडे से पीटा
नक्सलियों के द्वारा किए गए इस हत्याकांड में महिला को निर्वस्त्र कर पीटने का वाक्या सामने आया है नक्सलियों ने हडमा की पत्नी मंगली को उसके पति की हत्या करने के पश्चात निर्वस्त्र कर डंडे व हाथ से मारा जिससे मंगली को शारीरिक चोट आई है मंगली ने बताया कि गाँव मे सभी लोगों के सोने के पश्चात लगभग 9 बजे रात्रि को हमारे घर में 20 से 25 लोग आ धमके व इतने ही लोग घर से बाहर थे।

अन्य ग्रामीणों को भी पीटा
नक्सलियों ने कोलम कोंटा के ही मड्डा पिता पांडु उम्र 40 वर्ष व उसकी पत्नी मड्डो को डंडे व कुल्हाड़ी से निर्ममता पूर्वक मारा जो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तोंगपाल में अपना इलाज करवा रही है। व मडक़ामी माशा, कुंजामी लखमा, मुचाकी देवा को भी लाठी, डंडे से बुरी तरह मारपीट किया।

स्कूल में रसोइया बन खुशहाल जीवन जी रहा था हड़मा
हडमा जेल काटने के बाद मुख्य धारा से जुड़ कर प्राथमिक शाला कोलम कोंटा में बच्चों का मध्यान्ह भोजन बना कर खुशहाल जिंदगी जी रहा था, जो नक्सलियों को राश नही आया और उसकी निर्दयता से हत्या कर दी।

Hindi News / Sukma / बड़े नक्सलियों को रास नहीं आया सजा काट कर लौटे पूर्व नक्सली का खुशहाल जीवन, आंखे निकालकर कुल्हाड़ी से काट दिया गला, फिर….

ट्रेंडिंग वीडियो