CG News: बेहतर देखभाल के दिए गए निर्देश
कलेक्टर ध्रुव ने
आंगनवाड़ी केंद्र गोंगला में बच्चों की उपस्थिति और उपलब्ध सुविधाओं की जाँच की। केंद्र के कार्यकर्ता से जाति प्रमाण पत्र आवेदन पैट्रन की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बच्चों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने और उनके बेहतर देखभाल के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्राथमिक शाला गोंगला में जिला निर्माण समिति द्वारा निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
कलेक्टर ने दिए ये अहम निर्देश
उप स्वास्थ्य केंद्र गोंगला की साफ़-सफाई और अन्य व्यवस्था देखकर कलेक्टर ने सराहना की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र को और व्यवस्थित बनाने के लिए सुझाव भी दिए। कन्या आश्रम तेलवर्ती का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने लाइट व्यवस्था को सुधारने के निर्देश दिए। उन्होंने बच्चों से गणित और अंग्रेजी के प्रश्न पूछकर उनकी शिक्षा का स्तर जांचा। बच्चों से बातचीत की और बच्चों को पढ़ाई के लिए आवश्यक सुझाव दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग को मूलभूत सुविधाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिए।
प्राशा पाता सुकमा में दिखी लापरवाही
CG News: कलेक्टर ध्रुव ने प्राथमिक शाला पाता का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताते हुए प्रधान पाठक धीरेंद्र मांझी और शिक्षक सुरेश मरकाम को
नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने स्कूल की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए, ताकि बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा न आए।