CG Rape and Murder case: 3 दिसंबर को मिली थी लाश
गौरतलब है कि 3 दिसंबर को मुरतोण्डा कृषि विज्ञान केंद्र के खाली पड़े बाऊण्ड्रीवाल के भीतर एक नग्न और सड़ा-गला हुआ शव बरामद हुआ था। शव की पहचान करने के लिए पुलिस ने घटनास्थल के आसपास और सीमावर्ती जिलों में गुम इंसान की खोज की। साथ ही साइबर सेल से मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण भी किया गया। पुलिस को आरोपी की पहचान होने के बाद मुख्य संदिग्ध, मनोज मंडावी (20 वर्ष), निवासी चिंगावरम, थाना गादीरास को हिरासत में लिया। उसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि मृत लड़की उसकी पूर्व प्रेमिका थी। (CG Rape and Murder case) वह उसे धोखा दे रही थी, इस कारण उसने सुनियोजित तरीके से 9 नवम्बर को कृषि विज्ञान केंद्र मुरतोण्डा में लड़की के साथ बलात्कार किया और फिर डंडे से पीटकर उसकी हत्या कर दी। बाद में शव को सागौन के पत्तों से ढक दिया था।
आपराध के सबूत मिले
मर्ग जांच के दौरान आरोपी के खिलाफ अपराध के सबूत पाए जाने पर थाना सुकमा में हत्या, बलात्कार और अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय दंतेवाड़ा में पेश कर जेल भेज दिया गया गया।