ED Raid: ईडी के रेड से सियासत में हड़कंप
बता दें कि नगरीय निकाय चुनाव से पहले ED की यह बड़ी कार्रवाई है। मिली जानकारी के मुताबिक हरीश कवासी और राजू साहू के घर के बाहर सीआरपीएफ के जवानों को तैनात कर दिया गया है। फिलहाल ईडी के अधिकारी दोनों नेताओं से पूछताछ कर रहे हैं। वहीं ईडी के रेड से सियासत में हड़कंप मच गया है। कवासी लखमा के बेटे के घर ED
सुकमा में रेड के दौरान ईडी की टीम पूर्व मंत्री और वर्तमान कोंटा विधायक कवासी लखमा के बेटे हरीश कवासी के घर मौजूद है। छापामार कार्रवाई के दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद है। बता दें कि कवासी लखमा पूर्व आबकारी मंत्री रह चुके हैं।
इन ठिकानों पर ईडी की छापा
ED Raid: सुकमा जिले में शनिवार की सुबह से ही ईडी की रेड चल रही है। विभाग ने बड़े कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर छापा मारा है। ईडी की टीम जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी और
सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के घर पर मौजूद है।