scriptNaxalite arrested in Sukma: IED विस्फोट में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार, घटना को लेकर किया बड़ा खुलासा…2 जवान हुए थे शहीद | Naxalite arrested in Sukma: 6 Naxalites involved in IED blast arrested | Patrika News
सुकमा

Naxalite arrested in Sukma: IED विस्फोट में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार, घटना को लेकर किया बड़ा खुलासा…2 जवान हुए थे शहीद

Naxalite arrested in Sukma: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के टेकलगुड़ा IED ब्लास्ट मामले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। ब्लास्ट में शामिल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।

सुकमाJun 27, 2024 / 10:10 am

Khyati Parihar

Naxalite arrested in Sukma
Naxalite arrested in Sukma: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा जिले के टेकलगुड़ा IED ब्लास्ट मामले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। टेकलगुड़ा IED ब्लास्ट में शामिल 6 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। इतना ही नहीं नक्सलियों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामान बरामद किए गए हैं। SP किरण चव्हाण ने मामले की पुष्टि की है। बता दें कि आईइडी विस्फोट की घटना में 201 वाहिनी कोबरा के 2 जवान शहीद हुए थे।
मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर मंगलवार को जिला बल एवं 201 वाहिनी कोबरा का बल की संयुक्त पार्टी गश्त के लिए रवाना हुए थे। पार्टी जब तीमापुरम एवं टेकलगुड़ेम के मध्य जंगल से गुजर रही थी। तब इन्हें सादे वेश-भूषा में दिखे। यह सभी पुलिस पार्टी को अपने ओर आते हुए देखकर भागने लगे, जिनमें से घेराबंदी कर पकड़ा गया।
Tekalguda Blast: पकड़े गये संदिग्ध व्यक्तियों ने अपना नाम तामू भीमा, कोरसा दीपक , भूने कुंजाम, कोरसा आयतु, वेट्टी पाण्डू , कोरसा राजू हैं। इन सभी ने माना कि वे नक्सल संगठन में मिलिशिया के पद पर काम करते थे। इनके पास से डेटोनेटर, नक्सल साहित्य, जिलेटिन रॉड, बरामद किया गया है।
यह भी पढ़ें

CG Naxal: शहरी नेटवर्क टूटा, अब नक्सली देसी फॉर्मूले से बना रहे जंगल में हथियार

Naxalite arrested in Sukma: गिरफ्तार नक्सलियों के कब्जे से बरामद विस्फोटक

  • – तामू भीमा से 225 मीटर इलेक्ट्रिक वायर, 01 बैटरी 01 स्विच
    – कोरसा दीपक से कब्जे से 02 डेटोनेटर, 03 पेंसिल सेल, नक्सल साहित्य
    – भूनेश कुंजाम के कब्जे से 02 जिलेटिन रॉड, 02 डेटोनेटर, 03 पेंसिल सेल
    – कोरसा आयतू के कब्जे से 3 डेटोनेटर, 2 जिलेटिन रॉड, 4 पेंसिल सेल
    – वेट्टी पाण्डू के कब्बे से 01 हंसिया, 02 डेटोनेटर 02 जिलेटिन रॉड, 03 पेंसिल सेल, नक्सल साहित्य
    – कोरसा राजू के कब्जे से 01 तेज धारदार रॉड, 02 डेटोनेटर, 02 जिलेटिन रॉड, 02 पेंसिल सेल बरामद

Naxalite arrested in Sukma: ब्लास्ट में और भी नक्सली थे शामिल

एसपी ने बताया कि कड़ी पूछताछ में संदिग्धों ने नक्सल संगठन में मिलिशिया के पद पर काम करने की बात स्वीकार की है। 23 जून को आईईडी विस्फोट करके ट्रक को उड़ाने की घटना में शामिल थे। साथ ही आईईडी विस्फोट में दूसरे नक्सलियों के शामिल होने का खुलासा भी गिरफ्तार माओवादियों ने किया है।
एसपी ने कहा कि बाकी नक्सलियों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। गिरफ्तार माओवादी के खिलाफ थाना जगरगुंडा में धारा 302, 307, 147, 148, 159 भादवि. 25, 27 आर्म्स एक्ट 4, 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध करके न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है।

Hindi News/ Sukma / Naxalite arrested in Sukma: IED विस्फोट में शामिल 6 नक्सली गिरफ्तार, घटना को लेकर किया बड़ा खुलासा…2 जवान हुए थे शहीद

ट्रेंडिंग वीडियो