यूपी के इन जिलों में बारिश की संभावना
हालांकि इस दौरान प्रदेश के किसी भी हिस्से में भारी बारिश होने की संभावना नहीं जताई गई है। उन्होंने बताया कि कल ललितपुर, झांसी, महोबा, मुरादाबाद, रामपुर, हमीरपुर, बांदा, चित्रकूट और कौशांबी में छुटपुट बारिश हो सकती है। इसके साथ ही चंदौली, प्रयागराज, संतरविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, अमरोहा, इटावा, मैनपुरी, संभल, फिरोजाबाद, आगरा और सोनभद्र में हल्की-फुल्की बारिश होने के आसार जताए गए हैं। पिछले 24 घंटे में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के अधिकतर जिलों में अधिकतम तापमान 30 ℃ के ऊपर है। आगरा ताज और झांसी में अधिकतम तापमान 28℃ रिकार्ड किया गया है। इसके साथ ही अलीगढ़ में 29.6℃ और इटावा में 28.2℃ अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वहीं गोरखपुर में 36.3℃, वाराणसी बीएचयू में 36.8℃, बलिया में 36.5℃, बस्ती में 38.℃, गाजीपुर में 35℃ और प्रयागराज में 34℃ अधिकतम तापमान रहा है। इसके अलावा अलीगढ़ में 20.8℃, आगरा ताज में 22℃, मेरठ में 21.5℃, नजीबाबाद में 21.5℃, गोरखपुर में 22.5℃ न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।