scriptRailway News: छठ पर्व के बाद बिहार और बंगाल की ओर से आने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़ | After Chhath festival crowd increased in trains Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Railway News: छठ पर्व के बाद बिहार और बंगाल की ओर से आने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़

Railway News: यूपी के मुरादाबाद में छठ पर्व का समापन हो गया है। इसके साथ ही दिल्ली, पंजाब और जम्मू की ओर लौटने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। कई ट्रेनों में सीटें फुल हैं और वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है।

मुरादाबादNov 09, 2024 / 08:28 am

Mohd Danish

After Chhath festival crowd increased in trains Moradabad

Railway News Today

Railway News Today: बिहार और पूर्वांचल में लोक पर्व छठ का शुक्रवार को समापन हो गया। इसी के साथ ही ट्रेनों में दिल्ली, पंजाब, जम्मू दिशा के लोगों की वापसी भी शुरू होगी। इस दौरान बंगाल से चलने वाली कई गाड़ियों में भीड़ बढ़ गई। कई ट्रेनों में स्लीपर क्लास में सीट नहीं बची हैं। कुछ में वेटिंग बढ़ी है। दून एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में वेटिंग दो सौ से ऊपर है। आने वाले दिनों में ट्रेनों में वेटिंग बढ़ने की संभावना है।
कोलकाता से चलने वाली कई ट्रेनों में वेटिंग बढ़ गई। 8 नवंबर को सियालदह एक्सप्रेस(13151) में स्लीपर कोच फुल रही। इसी तरह पंजाब मेल -13005 में भी स्लीपर कोच में सीट नहीं बची है। 9 नवंबर को दुर्गियाना एक्सप्रेस-12357 में स्लीपर, 3 एसी में सीट नहीं बची है। इनमें तत्काल भी फुल हो चुका है। दून एक्सप्रेस-13009 में सबसे ज्यादा वेटिंग 216 है। हिमगिरी एक्सप्रेस-12331 में स्लीपर कोच रिग्रेट हो चुका है। जानकारों का कहना है कि रविवार के बाद ट्रेनों में वेटिंग बढ़ जाएंगी। जबकि, तत्काल को लेकर भी मारामारी मची है।

Hindi News / Moradabad / Railway News: छठ पर्व के बाद बिहार और बंगाल की ओर से आने वाली ट्रेनों में बढ़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो