रामगंगा नदी के तेज बहाव में पहुंच जाने के कारण छात्रा और उसकी पड़ोसी महिला पानी में बह गईं। सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थानीय गोताखोरों और एसडीआरएफ की टीम की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन देर रात तक दोनों को तलाशा नहीं जा सका।
महिला और किशोरी के नदी में डूबने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। थोड़ी देर में ही ग्रामीणों की भीड़ नदी के किनारे जमा हो गई। सूचना पर ग्राम प्रधान भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने कॉल करके लेखपाल आयुषी सिसोदिया और एसएचओ कटघर संजय कुमार को घटना की सूचना दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से लापता छात्रा और महिला की तलाश कराई, लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चला।
बाद में एसडीआरएफ की टीम पहुंची और मोटर बोट से रामगंगा नदी में काफी देर तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन दोनों का पता नहीं चल सका। इस संबंध में एसएचओ कटघर संजय कुमार ने बताया कि किशोरी और महिला के नदी में बहने की सूचना के बाद से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। रात में होने के कारण एसडीआरएफ ने ऑपरेशन रोक दिया है। शनिवार को एक बार फिर तलाश कराई जाएगी।