scriptMaharashtra MLC Elections 2022: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, पंकजा मुंडे का नाम नहीं; देखें लिस्ट | Maharashtra: BJP releases list of candidates for state MLC Election | Patrika News
मुंबई

Maharashtra MLC Elections 2022: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, पंकजा मुंडे का नाम नहीं; देखें लिस्ट

महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के बीच बीजेपी ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। साथ ही इस लिस्ट में पंकजा मुंडे का नाम नहीं है।

मुंबईJun 08, 2022 / 02:46 pm

Subhash Yadav

pankaja_munde_2.jpg

Pankaja Munde

मुंबई: महाराष्ट्र में राज्यसभा चुनाव के लिए 10 जून को वोटिंग होनी है। इससे पहले भाजपा ने विधान परिषद चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। इस लिस्ट में भाजपा से नाराज चल रही पंकजा मुंडे का नाम नहीं है। ऐसी अटकलें थी कि बीजेपी पंकजा को विधान परिषद भेज सकती है। पार्टी ने जिन पांच उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है उसमें विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर, प्रसाद लाड, राम शिंदे, श्रीकांत भारतीय, उमा खपरे के नाम का समावेश है।
गौर हो कि भाजपा से नाराज चली रही पंकजा मुंडे ने कुछ दिन पहले विधान परिषद चुनाव से पहले कहा था कि पार्टी जो फैसला करेगी वह उसे मानेंगी। जिसके बाद कयास लग रहे थे कि पार्टी उन्हें विधान परिषद भेजेगी। लेकिन उनका नाम आज जारी लिस्ट में नहीं है। ऐसे में हो सकता है कि लगातार उपेक्षा से नाराज पंकजा मुंडे आने वाले समय में कोई बड़ा फैसला ले सकती हैं।
यह भी पढ़ें

उत्तर प्रदेश में मराठी भाषा को वैकल्पिक करने की बीजेपी नेता कृपाशंकर सिंह ने CM योगी से की मांग, बताई ये वजह



https://twitter.com/AHindinews/status/1534425685288427520?ref_src=twsrc%5Etfw
गौर हो कि भारतीय जनता पार्टी ने यूपी की 9, महाराष्ट्र की पांच और बिहार की दो विधान परिषद की सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है। तीनों राज्यों में विधान परिषद के 30 सीटों पर 20 जून को वोटिंग होनी है। यूपी से डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, भूपेन्द्र सिंह, नरेंद्र कश्यप सहित कई मंत्रियों को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। जबकि बिहार से हरि साहनी और अनिल शर्मा को टिकट दिया है। जिन 30 सीटों पर चुनाव होना है उसमें यूपी की 13, महाराष्ट्र की 10 और बिहार की सात सीटों का समावेश है।

Hindi News / Mumbai / Maharashtra MLC Elections 2022: महाराष्ट्र विधान परिषद चुनावों के लिए बीजेपी ने की उम्मीदवारों की घोषणा, पंकजा मुंडे का नाम नहीं; देखें लिस्ट

ट्रेंडिंग वीडियो