scriptAssembly Monsoon Session: 1 जुलाई से विधान सभा का मानसून सत्र, मोहन सरकार पेश कर सकती है ये महत्वपूर्ण प्रस्ताव | Monsoon session will start from July 1 | Patrika News
भोपाल

Assembly Monsoon Session: 1 जुलाई से विधान सभा का मानसून सत्र, मोहन सरकार पेश कर सकती है ये महत्वपूर्ण प्रस्ताव

Assembly Monsoon Session: 1 जुलाई से शुरू होने वाला विधानसभा का मानसून सत्र 19 जुलाई तक जारी रहेगा। इस दौरान 14 बैठकें होंगी, बड़ा एक्शन लेने की तैयारी में एमपी की मोहन सरकार

भोपालJun 19, 2024 / 01:56 pm

Sanjana Kumar

MP Assembly monsoon session
Assembly Monsoon Session:मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 1 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इसके लिए तारीखों का ऐलान पहले ही किया जा चुका है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर की चर्चा और राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अनुमोदन के बाद विधानसभा सचिवालय ने विधानसभा के मानसून सत्र को लेकर अधूसिचना जारी की थी। 1 जुलाई से शुरू होने वाला ये मानसून सत्र 19 जुलाई तक जारी रहेगा। इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। इस सत्र के दौरान प्रदेश की मोहन सरकार अपना पहला पूर्ण बजट पेश करेगी। वहीं सरकार खुले बोरवेल में गिरकर बच्चों की मौत के मामले में सख्ती दिखाते हुए एक विधेयक भी पेश करने की तैयारी है।

पेश कर सकती है ये बड़ा प्रस्ताव


मध्य प्रदेश की मोहन सरकार खुले बोरवेल की वजह से बच्चों की मौत के मामले पर सख्त कदम उठाने जा रही है। इसके बाद यदि कहीं भी बोरवेल खुले होने या किसी अनहोनी की खबर मिलती है तो ने पर न केवल आम लोगों बल्कि उसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों को भी इसका दंड भुगतना होगा। विधान सभा के इसी मानसून सत्र में खुले बोरवेल के लिए सख्त कानून बनाने संबंधी विधेयक पेश किया जाएगा। बता दें कि इसके बाद मध्य प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य बनेगा, जो खुले बोरवेल को लेकर नया कानून लाएगा।

विधेयक में सजा और जुर्माने का प्रावधान

राज्य की मोहन सरकार खुले नलकूप या बोरवेल में इंसानों के गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सुरक्षा विधेयक पेश करने की तैयारी में है। सरकार के नए बिल में खुले बोरवेल में बच्चों की मौत के मामले में जिम्मेदारी तय करेगी। इसके साथ ही लापरवाही करने वालों पर जुर्माने के साथ ही सजा का भी प्रावधान भी इस विधेयक में होगा।

1 से 19 जुलाई तक इन तारीखों में होगी बैठकें

विधानसभा के मानसून सत्र में कुल 14 बैठक होंगी। इन बैठकों के लिए तारीखें भी तय की जा चुकी हैं। सत्र की शुरुआत 1 जुलाई को राज्यपाल के अभिभाषण के साथ होगी। इस सत्र में 2 जुलाई, 3 जुलाई, 4 जुलाई, 5 जुलाई, 8 जुलाई, 9 जुलाई, 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 15 जुलाई, 16 जुलाई, 18 जुलाई और 19 जुलाई 2024 को बैठकें आयोजित होंगी।

Hindi News/ Bhopal / Assembly Monsoon Session: 1 जुलाई से विधान सभा का मानसून सत्र, मोहन सरकार पेश कर सकती है ये महत्वपूर्ण प्रस्ताव

ट्रेंडिंग वीडियो