दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर कैनोपी गिरा, एक की मौत, आठ घायल
Accident Delhi IGI Airport: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री हो गई है। दिल्ली में शुक्रवार तड़के भारी बारिश और तेज हवा के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर कैनोपी गिर गया।
Accident Delhi IGI Airport: देश की राजधानी दिल्ली में मानसून की एंट्री हो गई है। दिल्ली में शुक्रवार तड़के भारी बारिश और तेज हवा के कारण यहां इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 पर कैनोपी गिर गया। हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं। टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें फिलहाल निलंबित कर दी गई हैं। इस हादसे के बाद हजारों यात्री हवाई अड्डे पर फंसे हुए हैं।
इस हादसे में अब तक आठ से नौ लोगों के घायल होने की खबर है। वहीं, एक की मौत हो गई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग के कर्मी राहत और बचाव की कवायद में जुटे हुए हैं। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने एक बयान में बताया कि हादसा सुबह लगभग पांच बजे पुराने डिपार्चर फोरकोर्ट पर हुआ। बयान में कहा गया है, इस हादसे में एक की मौत हो गई है। वहीं कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। आपात सेवा की टीम प्रभावित लोगों को निकालने और उन्हें चिकित्सा सेवा मुहैया कराने में जुट गई है।
टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें निलंबित
डायल ने बताया कि फिलहाल टर्मिनल 1 से सभी उड़ानें निलंबित कर दी गई हैं। सुरक्षा की दृष्टि से चेक-इन काउंटर बंद कर दिये गये हैं। डायल के एक प्रवक्ता ने बताया कि इंडिगो और स्पाइसजेट ने दोपहर 2 बजे तक अपनी सभी उड़ानें रद्द कर दी हैं। उन्होंने बताया कि तीन-चार लोगों को चोटें आई हैं, लेकिन किसी को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ी है।
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/national-news/indian-railways-big-decision-stalls-of-pradhan-mantri-jan-bhartiya-aushadhi-kendra-will-open-61-stations-18798454" target="_blank" rel="noopener">भारतीय रेलवे का बड़ा फैसला: 61 स्टेशनों पर मिलेगी सस्ती दवाइयां, करोड़ों यात्रियों को मिलेगा फायदा
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/national-news/school-closed-school-holidays-extended-in-these-states-including-punjab-delhi-and-up-18786944" target="_blank" rel="noopener">पंजाब, दिल्ली और यूपी सहित इन राज्यों में बढ़ी स्कूलों की छुट्टियां, जानिए किस तारीख तक नहीं चलेगी क्लास
यह भी पढ़ें
href="https://www.patrika.com/national-news/500-rupees-now-rbi-has-made-a-big-announcement-regarding-500-rupee-note-know-what-is-the-new-guideline-18781136" target="_blank" rel="noopener">500 Rupees: 2000 के बाद अब RBI का 500 के नोट को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए क्या है नई गाइडलाइन