scriptनेहा सिंह राठौर ने लोकसभा स्पीकर Om Birla का उड़ाया मजाक, Tweet ने मचाया हड़कंप | Neha Singh Rathore made fun of Lok Sabha Speaker Om Birla tweet goes viral | Patrika News
लखनऊ

नेहा सिंह राठौर ने लोकसभा स्पीकर Om Birla का उड़ाया मजाक, Tweet ने मचाया हड़कंप

Om Birla: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेकर कहा कि स्पीकर की क्वालिटी लोकसभा लायक नहीं है।

लखनऊJun 28, 2024 / 11:29 am

Sanjana Singh

Om Birla

Om Birla

Om Birla: लोक गायिका नेहा सिंह राठौर ने ओम बिरला के लोकसभा स्पीकर बनने पर तंज कसा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ओम बिरला को घटिया स्पीकर बताया है। इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर ने तरह-तरह के कमेंट किया है।
नेहा सिंह राठौर ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा, “लोकसभा का स्पीकर किसने लगवाया है? बेहद घटिया स्पीकर है। उसकी क्वालिटी लोकसभा लायक नहीं है। बीच-बीच में मीठी आवाज आती है अचानक फिर बिगड़ जाता है। कौन सी कंपनी का स्पीकर है भाई? किसने ट्यून किया है?”
neha singh rathore
यह भी पढ़ें

Noida Film City को 8 साल में तैयार करेंगे बोनी कपूर, सबसे पहले इस फिल्म की होगी शूटिंग

यूजर्स के कमेंट्स

एक यूजर ने लिखा, “वो स्पीकर है तुम्हारे हसबैंड नहीं, जिन्हें फर्क पड़ेगा तुम्हारे ट्वीट से।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “BJP कंपनी का स्पीकर हे RSS ने किया है तो खराबी तो होगी ही और चीन से इस कंपनी का अच्छा संबंध है तो घटिया क्वालिटी तो होगी ही।” एक यूजर ने लिखा, “आरएसएस की शाखा का प्रोडक्ट है।” 

Hindi News/ Lucknow / नेहा सिंह राठौर ने लोकसभा स्पीकर Om Birla का उड़ाया मजाक, Tweet ने मचाया हड़कंप

ट्रेंडिंग वीडियो