प्रधानमंत्री आवास में रहनेवालों की संख्या में एक नए सदस्य का इजाफा हो गया है। प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नई गाय का आगमन हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने एक्स हेंडल पर पोस्ट करते हुए यह बात बताई। उन्होंने ट्वीट किया कि प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है। इसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है, इसलिए मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।
पीएम नरेंद्र मोदी की नवजात गाय के साथ फोटो और वीडियो भी खूब वायरल हो रहे हैं। वीडियो और तस्वीरों में वे नवजात को दुलारते और उसके मस्तक पर ज्योति का चिन्ह दिखाते नजर आ रहे हैं।
दीपज्योति के शुभ आगमन के संबंध में पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट पर सीएम मोहन यादव ने भी तुरंत शुभकामना दीं। उन्होंने पीएम की पोस्ट को अपने एक्स हेंडल पर रिपोस्ट करते हुए लिखा कि मैं “दीपज्योति” को कोटि-कोटि प्रणाम करता हूं…विदिशा सांसद व केंद्रीय मंत्री शिवराजसिंह चौहान ने भी पीएम नरेंद्र मोदी की पोस्ट को अपने एक्स हेंडल पर रिपोस्ट किया है।
पीएम नरेंद्र मोदी का ट्वीट
हमारे शास्त्रों में कहा गया है – गाव: सर्वसुख प्रदा:’। लोक कल्याण मार्ग पर प्रधानमंत्री आवास परिवार में एक नए सदस्य का शुभ आगमन हुआ है। प्रधानमंत्री आवास में प्रिय गौ माता ने एक नव वत्सा को जन्म दिया है, जिसके मस्तक पर ज्योति का चिह्न है। इसलिए, मैंने इसका नाम ‘दीपज्योति’ रखा है।
पीएम नरेंद्र मोदी के ट्वीट को सीएम मोहन यादव ने अपने एक्स हेंडल पर रिपोस्ट किया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा—
गावो विश्वस्य मातरः परिवार में नव सदस्य का आगमन सदा-सर्वदा सुखद ही होता है। जगत का मंगल एवं भरण-पोषण करने वाली गौ माता ने एक नव वत्सा “दीपज्योति” को जन्म दिया। मैं उनको कोटि-कोटि प्रणाम करता हूँ…