scriptराजस्थान में यहां बरसात से गिरी प्राचीन किले की दीवार | wall of fort in anupgarh demolished due to rain | Patrika News
श्री गंगानगर

राजस्थान में यहां बरसात से गिरी प्राचीन किले की दीवार

https://www.patrika.com/rajasthan-news

श्री गंगानगरJul 17, 2018 / 08:50 pm

vikas meel

anupgarh fort

anupgarh fort

बरसात से गिरी प्राचीन किले की दीवार, हादसा टला

अनूपगढ़.

गत देर शाम हुई तेज हवाओं के साथ बरसात के कारण शहर के हृदय में स्थित किले की दक्षिण दिशा की दीवार का ऊपर से एक हिस्सा टूट गया। गनीमत रही कि दीवार किले के अंदर की तरफ गिरी, जिससे कोई हादसा नहीं हुआ। प्रत्यक्षदर्शी दिनेश शेवकानी ने बताया कि तेज बरसात में अचानक उनकी दुकान के सामने बनी किले की दीवार का 15 से 20 फीट लंबा तथा छह फुट ऊंचा ऊपर का भाग किले के अंदर की तरफ गिर गया। दिनेश शेवकानी ने बताया कि जिस समय दीवार गिरी, उस समय सड़क पर मोटरसाइकिलों पर लोगों का आवागमन हो रहा था। अगर यह दीवार बाहर की तरफ गिरती तो बड़ा हादसा हो सकता था। इससे पूर्व में भी किले की एक बुर्जी रात्रि के समय गिरी थी।

 

अधिकारी बैठते अनेक, भवन पर बोर्ड नहीं एक

ढूंढऩे में आती है दिक्कत

श्रीगंगानगर.

राज्य कर विभाग के किराए के एक भवन में एक नहीं, अनेक अधिकारी बैठते हैं, लेकिन इस पर इन दिनों एक भी बोर्ड नहीं लगा हुआ है। इस कारण कई जनों को कार्यालय भवन ढूंढऩे में परेशानी होती है।

ये सारे अधिकारी कई माह पहले तक बीरबल चौक के नजदीक गली के एक भवन में बैठते थे। अब सभी नगर विकास न्यास के कार्यालय वाली मुख्य रोड पर किराए के भवन में आ गए हैं। । इस भवन में एक उपायुक्त, दो सहायक आयुक्त, छह राज्य कर अधिकारी एवं इनके अधीनस्थकर्मी बैठते हैं। । बोर्ड नहीं लगा होने पर बताया गया कि यह लगा हुआ तो था, लेकिन कई दिन पहले आई आंधी की वजह से नीचे गिर गया। इस बोर्ड को भवन के अंदर रखा हुआ है। संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) चन्द्रप्रकाश मीणा के अनुसार वे बोर्ड के हटने का पता करवाएंगे और शीघ्र ही फिर से लगवा देंगे।

Hindi News / Sri Ganganagar / राजस्थान में यहां बरसात से गिरी प्राचीन किले की दीवार

ट्रेंडिंग वीडियो