अधिकारी बैठते अनेक, भवन पर बोर्ड नहीं एक
ढूंढऩे में आती है दिक्कत
श्रीगंगानगर.
राज्य कर विभाग के किराए के एक भवन में एक नहीं, अनेक अधिकारी बैठते हैं, लेकिन इस पर इन दिनों एक भी बोर्ड नहीं लगा हुआ है। इस कारण कई जनों को कार्यालय भवन ढूंढऩे में परेशानी होती है।
ये सारे अधिकारी कई माह पहले तक बीरबल चौक के नजदीक गली के एक भवन में बैठते थे। अब सभी नगर विकास न्यास के कार्यालय वाली मुख्य रोड पर किराए के भवन में आ गए हैं। । इस भवन में एक उपायुक्त, दो सहायक आयुक्त, छह राज्य कर अधिकारी एवं इनके अधीनस्थकर्मी बैठते हैं। । बोर्ड नहीं लगा होने पर बताया गया कि यह लगा हुआ तो था, लेकिन कई दिन पहले आई आंधी की वजह से नीचे गिर गया। इस बोर्ड को भवन के अंदर रखा हुआ है। संयुक्त आयुक्त (प्रशासन) चन्द्रप्रकाश मीणा के अनुसार वे बोर्ड के हटने का पता करवाएंगे और शीघ्र ही फिर से लगवा देंगे।