Video:
संगरिया की खबरे, कहीं चली गोलियां तो कहीं टकराई बाइक पंजाब से आ रहा था दीनगढ़ धाम Video:
भारतीय मजदूर संघ ने लगाया थर्मल गेट पर धरना संगरिया. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर ट्रेक्टर में घुस गई। जिससे पंजाब के गांव हिम्मतपुरा से दीनगढ़ बालाजी धाम आ रहा एक युवक गंभीर घायल हो गया। पैर में फ्रेक्चर होने से उसे प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। हादसा बुधवार दोपहर करीब सवा एक बजे हुआ। १०८ एबुंलेंस पॉयलट राजेश सुथार व ईएमटी राकेश तथा नर्सिंगकर्मी भानीराम से मिली जानकारी के
अनुसार हिम्मतपुरा (पंजाब) के वार्ड तीन निवासी हरदीप सिंह (२८) पुत्र मेजरसिंह अपने गांव से बालाजी धाम दीनगढ़ धोक लगाने के लिए आ रहा था। अचानक संतपुरा से दीनगढ़ रोड पर अनियंत्रित हुई बाइक सामने आ रही ट्रेक्टर-ट्रॉली से जा टकराई। जिससे ट्रेक्टर के नीचे आने से वह गंभीर घायल हो गया। उसके बांए पैर में फ्रेक्चर व और चोटों के कारण प्राथमिक उपचार के बाद हनुमानगढ़ रेफर कर दिया।