scriptVideo: बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि | Video: girls are the best | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि

आज के समय में लोग पुत्र मोह की चाह में बेटियों की हत्या कर रहे हैं, बेटियों ने भी अनेकों ऐसे अवसरों पर जता दिया कि वे भी किसी काम में बेटो से कम नहीं

श्री गंगानगरOct 07, 2017 / 06:03 pm

सोनाक्षी जैन

 girls are the best

girls are the best

Video: बिजली कटौती से आक्रोशित ग्रामीणों ने जीएसएस किया ठप्प

बेटियों ने निभाया फर्ज, चिता को दी मुखाग्नि, किसी काम में बेटो से कम नहीं

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). देश में अनेकों ऐसे उदाहरण है जहां लड़कियों ने वो काम कर दिखाया है जो सिर्फ लड़कों का ही माना जाता था ऐसा ही एक उदाहरण आज सूरतगढ़ में उस समय पेश आया जब निकटवर्ती गांव अमरपुरा जाटान में एक शख्श की मौत के बाद उसकी पांच बेटियों ने अपने पिता को न केवल कल्याण भूमि तक कंधा दिया बल्कि चिता को मुखाग्नि भी दी।
पांच साल तक दो हजार रुपए हर माह मिलेगी छात्रवृत्ति, आवेदन 9 तक

जानकारी के अनुसार सूरतगढ़ के नजदीक अमरपुरा जाटान गांव के 64 वर्षीय देवीलाल भादू को 3 दिन पूर्व ब्रेन हेमरेज हो जाने की वजह से अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा था। बीती रात देवीलाल की श्रीगंगानगर के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई । वर्षों से अमरपुरा गांव में खेती कर रहे देवीलाल के 5 पुत्रियां (विमला, उर्मिला, निर्मला, सुनीता एवं सविता) हैं।
Video: कमरों की कमी के कारण पांच पांच कक्षाएं बैठती है एक कमरे में

ऐसे में चिता को अग्नि देने के लिए बेटियों ने आगे बढ़ अपने पिता को स्वयं मुखाग्नि देने की घोषणा की और कल्याण भूमि तक कंधा देते हुए वे सभी रस्म अदा की जो एक हिंदू रीति-रिवाज से बेटा अपने स्वर्गीय पिता के लिए करता है । पांच बेटियों में सबसे छोटी सविता और सुनीता ने अपने पिता की चिता को मुखाग्नि दी और समाज को यह बता दिया कि बेटे और बेटियों में फर्क करना छोड़ दो। अमरपुरा के ग्रामवासियों ने इन बेटियों के निर्णय की मुक्त कंठ से प्रशंसा की साथ ही परिवार पर आई विपदा के लिए उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया।

Hindi News / Sri Ganganagar / Video: बेटियों ने दी चिता को मुखाग्नि

ट्रेंडिंग वीडियो