Video:
किसानों ने लिया आड़े हाथों, कहा क्यों हो कटौती दो दिन पुर्व चले थे ग्वाले- बडेरण गांव के ग्वाले राजू, गुलाब, कालू व मंगनाराम अपने दौ सो भेड़ बकरीयो के रेवड़ को लेकर दो दिन पुर्व इनके पेट भरने के लिए नाली बैड की तरफ चले थे उन्हे क्या पता था की उन पर यह कहर टूट कर पड़ेगा।
भेड़ बकरीयो की मौत के बाद ग्वाले सुध बुद्ध खो बैठे राजियासर के लोगो ने उन्हे चाय पानी पीलाकर ढांढस बंधाया।
Video:
विश्वविद्यालयी शिक्षा को बनाएंगे गुणवत्तापूर्ण रोजी रोटी का भेड़ बकरीया ही चारा- इन ग्वालो के लिए रोजी रोटी का सहारा भेड़ बकरीया ही है। इनको चराने के लिए ग्वालो ने पैत्रक गांव छोड़ कर एक माह के लिए
राशन पानी का सामान बांध कर नाली बैड की तरफ जा रहे थे कि राजियासर के पास हादसा हो गया।
Video:
एक गिलास पानी खुद को, एक गिलास पौधों को हादसे की चपेट में आने पर गिरे गर्भ- ट्रक के रेनड़ पर चढाने के बाद हादसे में मरी दर्जनो गर्भवती भेड़ बकरीयो के पेट के गर्भ से बच्चे निकल कर
सड़ पर बिखर गए। इस दर्दनाक हादसे को देखकर हर कोई सहम गया।
Video:
मजदूर पर छत गिरी, गंभीर घायल होने के कारण किया रैफर पुलिस ने नही किया ट्रक का पिछा– ग्वालो ने बताया की हादसे के बाद पुलिस के तीन चार कर्मचारी आए मगर उन्होने ट्रक का कोई पिछा नही किया। जबकि राजियासर थाने के सामने हाल ही में सीसीटीवी लगाए गए है।
Video:
बोलेरो-टैंपो की भीषण टक्कर, चालक दिल्ली रेफर कर रहे है प्रयास- राजियासर थाना प्रभारी गणेशाराम ने बताया की थाने के पास हुए हादसे को लेकर ग्वालो ने एक घंटे बाद तक कोई सूचना नही दी। पुलिस सूचना के बाद
सीटीवी की फूटेज के आधार पर आरोपित ट्रक चालक को ढूंढने का प्रयास कर रही है।