scriptअज्ञात नकाबपोशों ने एटीएम मशीन को लोहे की राड़ से तोडकऱ रुपए निकालने का किया प्रयास | Patrika News
श्री गंगानगर

अज्ञात नकाबपोशों ने एटीएम मशीन को लोहे की राड़ से तोडकऱ रुपए निकालने का किया प्रयास

शहर के अग्रसेन चौक के निकट एसबीआई एटीएम में हुई है वारदात

श्री गंगानगरNov 09, 2024 / 08:54 pm

Ajay bhahdur

अज्ञात नकाबपोशों ने एटीएम मशीन को लोहे की राड़ से तोडकऱ रुपए निकालने का किया प्रयास

सादुलशहर. शहर के अग्रसेन चौक के निकट तोड़ी गई एसबीआई की एटीएम मशीन।

सादुलशहर @ पत्रिका. शहर के अग्रसेन चौक के निकट क्रय-विक्रय सहकारी समिति के भवन में स्थापित भारतीय स्टेट बैंक की एटीएम मशीन को तोड़कर रुपए निकालने का प्रयास किया गया, जिसमें अज्ञात जने सीसीटीवी कैमरे तोडकऱ फरार हो गए। घटना शुक्रवार रात्रि की है। शनिवार सुबह घटना की सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस थाना अधिकारी सुमेर सिंह इंदा, सहायक उप निरीक्षक कुलवंत सिंह, हैड मोहर्रिर सोहनलाल नोखवाल, आ-सूचना अधिकारी गुरचरण सिंह आदि पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने एटीएम मशीन के रखरखाव का कार्य करने वाली कम्पनी के कमल कुमार की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात जनों के विरुद्ध इस आशय का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मुकदमें में यह दिया है विवरण

हनुमानगढ़ निवासी कमल कुमार पुत्र रतनलाल राजपूत ने मुकदमा दर्ज करवाया कि उनकी कम्पनी बैंकों के एटीएम मशीन के रखरखाव का कार्य करती है। इसी के तहत सादुलशहर के अग्रसेन चौक के निकट एसबीआई एटीएम मशीन लगी हुई है। एटीएम पर सुरक्षा की दृष्टि से विनोद राठौड़ को गार्ड के रूप में रखा हुआ है। 8 नवम्बर, शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे गार्ड की तबीयत खराब हो जाने के कारण वह घर चला गया। 9 नवम्बर, शनिवार को सुबह 8 बजे मुझे पता चला कि अग्रसेन चौक के निकट स्थित एटीएम पर बीती रात्रि अज्ञात लोगों ने चोरी की नीयत से एटीएम परिसर में घुसकर एटीएम के साथ तोडफ़ोड़ की है। जब वह मौके पर पहुंचा तो सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की जांच की तो सामने आया कि देर रात्रि करीब 12.53 बजे उक्त एटीएम में दो नकाबपोश लोग हाथ में लोहे की राड़ लेकर घुसे हैं व उन्होंने लोहे की राड़ से एटीएम मशीन व सीसीटीवी कैमरों की तोड़-फोड़ की है।

पुलिस ने गठित की तीन टीमें

पुलिस थाना अधिकारी सुमेर सिंह इंदा ने पत्रिका को बताया कि एटीएम व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिल गई है। फुटेज के आधार पर अज्ञात नकाबपोशों की तलाश की जा रही है। पुलिस की ओर से इसके लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। टीमों का गठन पुलिस उप निरीक्षक जगदीश कड़वासरा, पुलिस सहायक उप निरीक्षक कुलवन्त सिंह व हैड मोहर्रिर सोहनलाल नोखवाल के नेतृत्व में किया गया है। यह टीमें अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर एटीएम व सीसीटीवी कैमरे तोडऩे वालों की तलाश कर रही है।

Hindi News / Sri Ganganagar / अज्ञात नकाबपोशों ने एटीएम मशीन को लोहे की राड़ से तोडकऱ रुपए निकालने का किया प्रयास

ट्रेंडिंग वीडियो