scriptसंयुक्त किसान मोर्चा:गंगनहर में सिंचाई पानी को लेकर 13 को प्रस्तावित महापड़ाव किया स्थगित | United Kisan Morcha: Proposed Mahapadav postponed on 13 for irrigation | Patrika News
श्री गंगानगर

संयुक्त किसान मोर्चा:गंगनहर में सिंचाई पानी को लेकर 13 को प्रस्तावित महापड़ाव किया स्थगित

-जिला कलक्टर से हुई किसानों के वार्ता

श्री गंगानगरJul 13, 2021 / 09:04 am

Krishan chauhan

संयुक्त किसान मोर्चा:गंगनहर में सिंचाई पानी को लेकर 13 को प्रस्तावित महापड़ाव किया स्थगित

संयुक्त किसान मोर्चा:गंगनहर में सिंचाई पानी को लेकर 13 को प्रस्तावित महापड़ाव किया स्थगित

संयुक्त किसान मोर्चा:गंगनहर में सिंचाई पानी को लेकर 13 को प्रस्तावित महापड़ाव किया स्थगित

-जिला कलक्टर से हुई किसानों के वार्ता

श्रीगंगानगर.गंगनगर में खखां हैड पर सोमवार शाम छह बजे 1626 क्यूसेक सिंचाई पानी मिल रहा था। जबकि रविवार को 1539 क्यूसेक पानी मिल रहा था। 89 क्यूसेक सिंचाई पानी में इजाफा हुआ है। कलक्अर ने किसानों से कहा कि पंजाब से 50 से 100 क्यूसेक और पानी बढऩे की उम्मीद है। पानी चोरी पर अकुंश लगाने के लिए खखां हैड से शिवपुर हैड तक नियमित रूप से गश्त की जा रही है। इस कारण कोई किसान फिलहाल पानी चोरी नहीं कर रहा है।
जिला कलक्टर जाकिर हुैसन,उपखंड अधिकारी उम्मेद सिंह रतनू व जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता धीरज चावला की सोमवार को कलक्ट्रेट सभाकक्ष में संयुक्त किसान मोर्चा के किसान नेता पृथीपाल सिंह संधू,रणजीत सिंह राजू,बार संघ अध्यक्ष विजय रेवाड़,गुरबलपाल सिंह संधू,बलजिंद्र सिंह,गुरजंट सिंह सहित किसानों से सिंचाई पानी,पानी चोरी पर गश्त,पंजाब में पानी चोरी आदि पर वहां कलक्टर व एसपी से मूलाकात सहित विस्तृत चर्चा की गई। इसके बाद किसानों ने प्रशासन के साथ हुई वार्ता से संतुष्ट होने पर 13 जुलाई को गंगासिंह चौक पर प्रस्तावित महापड़ाव को एक बार स्थगित करने का निर्णय किया गया है। किसान नेता संधू ने कहा कि मंगलवार को महापड़ाव स्थगित किया गया है यदि सिंचाई पानी पूरा नहीं मिला तो फिर किसान आंदोलन करने को मजबूर होगा। किसानों की नहर सिंचाई पानी टिकी रहेंगी।
वहीं,श्रीगंगानगर सांसद निहालचंद ने डैमों में सिंचाई पानी कम होने पर चिंता जताई है तथा किसानों को पूरा सिंचाई पानी देने की मांग की है।

Hindi News / Sri Ganganagar / संयुक्त किसान मोर्चा:गंगनहर में सिंचाई पानी को लेकर 13 को प्रस्तावित महापड़ाव किया स्थगित

ट्रेंडिंग वीडियो