दो साल पहले 17 अगस्त 2016 को सुबह पुरानी आबादी में टावर रोड स्थित जिम में कसरत रहे युवक बिट्टू शर्मा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यहां पर हमलावरों की संख्या पांच थी, वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर दो बाइक पर सवार होकर फरार हो गए थे। बिट्टू की मां की रिपोर्ट पर नामजद मामला दर्ज हुआ था। मंगलवार को इंदिरा वाटिका के पास स्थित जिम की घटना सुबह साढ़े छह बजे के करीब है। यहां भी तीन युवक थे जो वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। युवक किस साधन से आए तथा गए, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है।