scriptबिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगेगा 10 गुणा जुर्माना जुर्माना राशि नहीं देने पर होगी एफआइआर | Patrika News
श्री गंगानगर

बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगेगा 10 गुणा जुर्माना जुर्माना राशि नहीं देने पर होगी एफआइआर

-चालक-परिचालकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

श्री गंगानगरDec 20, 2024 / 12:19 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने रोडवेज को वित्तीय संकट से उबारने के लिए नित नए प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में रोडवेज मुख्यालय ने हाल ही में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। अब बस चालक और परिचालक के खिलाफ सख्ती की जाएगी। यात्रियों को बिना टिकट पकड़ा गया तो उन पर किराए का दस गुना या 2000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा।

निलंबन तक की होगी कार्रवाई

  • रोडवेज प्रबंधन के अनुसार इस कड़े रुख का उद्देश्य भ्रष्टाचार को खत्म करना और रोडवेज के घाटे में कमी लाना है। अब तक रोडवेज बसों के निरीक्षण में कोई भी अतिरिक्त राशि बिना टिकट यात्रियों से वसूल नहीं की जाती थी, लेकिन नए दिशा-निर्देशों के तहत निरीक्षकों को प्रति माह 36000 रुपए अधिक अधिभार वसूलने का लक्ष्य दिया गया है। इसके आलावा यदि कोई राजमार्ग बस चालक और परिचालक बिना टिकट यात्रा के पांच या उससे अधिक मामलों में शामिल पाए जाते हैं तो उन्हें निलंबित किया जाएगा और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

टिकट लेकर ही यात्रा करें

  • निगम के अनुसार यात्री रोडवेज बस स्टैंड से टिकट लेकर ही यात्रा करें ताकि निरीक्षण के दौरान किसी भी कानूनी कार्रवाई से बच सकें। यदि कोई यात्री बिना टिकट पाया जाता है और वह जुर्माना देने से इनकार करता है तो उसके खिलाफ संबंधित पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।

तीन परिचालकों के खिलाफ कार्रवाई

  • श्रीगंगानगर आगार मुख्यालय की ओर से निगम ने तीन परिचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। मुख्य प्रबंधक सैन के अनुसार पिछले माह अक्टूबर व नवंबर 2024 में परिचालक मनोज कुमार, देवी लाल और रणजीत कटवाल को तीन से अधिक बेटिकट यात्रियों को बस में यात्रा करवाने के आरोप में निलंबित किया गया है। इन परिचालकों को मुख्यालय भेजा गया, जहां उनके खिलाफ कार्रवाई की गई। निगम ने स्पष्ट किया है कि अब बस में दो यात्री बेटिकट होने पर परिचालक के रिमार्क नहीं लगेगा, लेकिन यात्री से जुर्माना वसूला जाएगा। इस कदम से निगम यात्रियों की सुरक्षा और अनुशासन को प्राथमिकता देने का प्रयास कर रहा है।

राजस्व बढ़ाने में मिलेगी मदद

  • रोडवेज प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे बस में टिकट ना देने की स्थिति में परिचालक की तुरंत शिकायत करें,ताकि समस्या का समाधान किया जा सके। यह नियम न केवल राजस्व बढ़ाने में मदद करेगा,बल्कि रोडवेज के संचालन में पारदर्शिता भी लाएगा। -धीरज कुमार सैन, मुख्य प्रबंधक, आगार श्रीगंगानगर।

संबंधित खबरें

Hindi News / Sri Ganganagar / बिना टिकट यात्रा करने वालों पर लगेगा 10 गुणा जुर्माना जुर्माना राशि नहीं देने पर होगी एफआइआर

ट्रेंडिंग वीडियो