scriptघर में घुसकर लूटपाट की सूचना पर मचा हडक़ंप, पुलिस ने कहा मामला झूठा निकला | There was a stir on the information of robbery entering the house, pol | Patrika News
श्री गंगानगर

घर में घुसकर लूटपाट की सूचना पर मचा हडक़ंप, पुलिस ने कहा मामला झूठा निकला

मौके पर पहुंचे थे पुलिस अधिकारी व जाब्ता

श्री गंगानगरAug 09, 2021 / 11:58 pm

Raj Singh

घर में घुसकर लूटपाट की सूचना पर मचा हडक़ंप, पुलिस ने कहा मामला झूठा निकला

घर में घुसकर लूटपाट की सूचना पर मचा हडक़ंप, पुलिस ने कहा मामला झूठा निकला

श्रीगंगानगर. शहर में मुखर्जी नगर में भाटिया पेट्रोल पंप के मालिक की गोली मारकर हत्या व लूटपाट वाले घर से कुछ आगे गली में सोमवार सुबह करीब साढ़े दस बजे एक घर में बदमाशों के घुसकर लूटपाट की सूचना पर पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी, कोतवाली थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए। यहां पुलिस ने महिला से जानकारी लेकर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो उस घर में किसी भी व्यक्ति के आने फुटेज नहीं मिली। पुलिस ने प्राथमिक जांच में मामले को झूठा बताया है।
जानकारी के अनुसार मुखर्जी नगर में मनीषा पत्नी मनीष नागपाल करीब साढ़े दस बजे अपने घर में छोटे बच्चे के साथ अकेली थी। पति बाहर गया हुआ था और सास कुछ देर पहले ही सब्जी लेने चली गई। 11 बजे बाद मनीषा घर के बाहर खड़ी हो गई और जैसे ही सास वहां पहुंची तो चोर आने की जानकारी दी। मनीषा ने बताया कि वह अपने तीन साल के बच्चे के साथ घर में अकेली थी कि इसी दौरान मुंह पर कपड़ा बांधे दो युवक अंदर घुस आए। जिन्होंने उसको व बच्चे को कमरे की तरफ धक्का दे दिया। कमरे में जाते ही उसने दरवाजे अंदर से बंद कर लिए। युवकों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। वहीं कमरे व बाहर की तरफ जूते की दुकान में तलाशी ली तथा सामान बिखेर दिया। वह कुछ देर बाद कमरा खोलकर बाहर सडक़ पर आ गई। सास को ये बताया तो सास ने इधर-उधर फोन किए। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। इस दौरान यहां आसपास के लोग भी जमा हो गए। सूचना मिलते ही पुलिसकर्मियों में हडक़ंप मच गया। मामले की सूचना मिलने पर सीओ सिटी अरविंद बैरड, थाना प्रभारी गजेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी केशव शर्मा मय जाब्ते के मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने महिला से घटना की जानकारी ली और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
सीओ सिटी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में महिला की सास के घर से जाने व वापस घर आने तक के बीच अन्य कोई व्यक्ति घर में घुसा ही नहीं। प्राथमिक जांच में यह मामला झूठा पाया गया है। उन्होंने बताया कि महिला ने यह सब क्यों किया इसका पता नहीं चल पाया है। पड़ोसियों ने उनके परिवार में ही पैसों को लेकर अनबन चलने की जानकारी दी है।

Hindi News / Sri Ganganagar / घर में घुसकर लूटपाट की सूचना पर मचा हडक़ंप, पुलिस ने कहा मामला झूठा निकला

ट्रेंडिंग वीडियो