scriptतीन दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं, स्टोरेज टैंक भी हुए खाली | Patrika News
श्री गंगानगर

तीन दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं, स्टोरेज टैंक भी हुए खाली

शहर के अनेक हिस्सों में गत तीन दिनों से पेयजल संकट बुरी तरह से गहराया हुआ है, जिस कारण पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। घरों में पीने के लिए भी पानी भी नहीं है।

श्री गंगानगरNov 11, 2024 / 02:23 am

yogesh tiiwari

No drinking water supply for three days, storage tanks also empty

सादुलशहर. वार्ड 17 में क्षतिग्रस्त पाइप लाइन को दुरुस्त करते कार्मिक।

सादुलशहर (श्रीगंगानगर). शहर के अनेक हिस्सों में गत तीन दिनों से पेयजल संकट बुरी तरह से गहराया हुआ है, जिस कारण पेयजल को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। घरों में पीने के लिए भी पानी भी नहीं है।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सादुलशहर कार्यालय में जनता की इस पीड़ा को सुनने वाला कोई जिम्मेदार कार्मिक नहीं है और जनता इस बात से पूरी तरह अंजान है कि आखिर उनको पानी की बूंदें कब नसीब होगी। सोशल मीडिया पर भी गत तीन दिनों से पेयजल उपभोक्ता अपनी पीड़ा जाहिर कर रहे हैं, लेकिन रविवार शाम समाचार लिखे जाने तक समस्या का कोई निदान नहीं हुआ था।
अभी तक पेयजल आपूर्ति नहीं छोडऩे के कारण विभाग व प्रशासन के प्रति लोगों में रोष है। जल योजनाओं के तहत करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद पानी की मोटर जलना, फिल्टर खराब होना या सही तरीके के फिल्टर का काम नहीं करना आदि यह प्रतिदिन की समस्या है। शहर में जगह-जगह पेयजल पाइपलाइनों में लम्बे समय से लीकेज चल रहे हैं, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
जागरूक नागरिक सुनील सोनी, गौरव वधवा, हर्ष बंसल आदि ने बताया कि बाजार क्षेत्र के साथ-साथ वार्ड नं. 12 से 17 में गत तीन दिनों से पेयजल आपूर्ति नहीं हुई है। घरों में स्टोरज टैंक भी खाली हो चुके हैं। नागरिकों को पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उल्लेखनीय है कि पेयजल आपूर्ति न होने के कारण पूर्व में मोटर जल गई व मोटर दुरुस्त होने के बाद इन वार्डों में पेयजल आपूर्ति के लिए जाने वाली पाइपलाइन वार्ड नं. 17 स्थित राजकीय विद्यालय नं. 4 के निकट पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिसे रविवार शाम को दुरुस्त कर दिया गया था, लेकिन 10 मिनट बाद ही ब्लास्ट के साथ पाइपलाइन फिर से क्षतिग्रस्त हो गई। तत्पश्चात हनुमानगढ़ से नई पाइपलाइन मंगवाई गई व पाइपलाइन जोडऩे का कार्य पुन: शुरू किया गया।

एसडीएम का कहना है

एसडीएम रवि कुमार नंदीवाल ने पत्रिका को बताया कि शहर के कुछ वार्डों में पेयजल आपूर्ति नहीं होने की सूचना उन्हें मिली है। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता उदयपुर में प्रशिक्षण में हैं। विभाग के अधिकारियों से बात हुई है कि क्षतिग्रस्त पेयजल पाइप लाईन को रविवार देर रात्रि तक दुरूस्त करवाकर सोमवार को पेयजल आपूर्ति करवा दी जाएगी।

Hindi News / Sri Ganganagar / तीन दिन से पेयजल आपूर्ति नहीं, स्टोरेज टैंक भी हुए खाली

ट्रेंडिंग वीडियो