scriptपोटाश का बारूद जेब में रखकर भूला श्रमिक, रगड़ लगने से लगी आग, मामा-भांजा झुलसे | Patrika News
श्री गंगानगर

पोटाश का बारूद जेब में रखकर भूला श्रमिक, रगड़ लगने से लगी आग, मामा-भांजा झुलसे

-हालत गंभीर होने के कारण दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद किया रेफर

श्री गंगानगरNov 02, 2024 / 06:14 pm

Ajay bhahdur

पोटाश का बारूद जेब में रखकर भूला श्रमिक, रगड़ लगने से लगी आग, मामा-भांजा झुलसे

अनूपगढ़. चिकित्सालय में उपचाराधीन घायल भांजा व मामा।

अनूपगढ़. क्षेत्र के गांव 87 जीबी में बारूद के कारण आग लगने से मामा भांजा झुलस गए। खास बात यह रही कि यह हादसा पटाखा बजाते हुए नहीं हुआ, पटाखे बजाने के बाद सोते हुए हुआ। एक ईंट भट्टे का श्रमिक पटाखे बजाने के बाद अपनी जेब में पोटाश का बारूद रखकर भूलकर अपने भांजे के साथ सो गया। गुरुवार रात करीब 1:30 बजे अचानक से जेब में रखे बारूद में आग लग गई। जिससे मामा और भांजा बुरी तरह से झुलस गए। घर में सो रहे परिजनों ने कंबल और पानी की सहायता से आग पर काबू पाया। शुक्रवार सुबह करीब 9 दोनों को अनूपगढ़ के सरकारी अस्पताल में लाया गया जहां डॉक्टर ने दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। देवेंद्र कुमार (22) पुत्र पातीराम निवासी हाल गांव 87 जीबी ने बताया कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश का निवासी है और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गांव 87 जीबी में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी का काम करता है। उन्होंने बताया कि गुरुवार रात लगभग 10:30 से 11 बजे तक उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ दीपावली के अवसर पर पटाखे चलाए और उसके बाद वह सो गया। देवेंद्र कुमार ने बताया कि पटाखे चलाते वक्त उसने अपनी जेब में पोटाश का बारूद रख लिया था और वह है उस रखकर भूल गया था।उन्होंने गुरुवार रात अचानक जेब में रखे बारूद में रगड़ लगने के कारण आग लग गई और उस समय उसका भांजा शिवम (5) पुत्र चंद्रपाल भी उसके साथ सो रहा था। उन्होंने बताया कि आग लगने पर उसके भांजे और उसने शोर मचाया तो परिवार के अन्य सदस्य भी मौके पर आ गए।

भांजा 40 से 50 और मामा 30 से 40 प्रतिशत तक झुलसा

परिवार के सदस्यों ने कंबल और पानी की सहायता से आग को बुझाया मगर तब तक दोनों बुरी तरह से झुलस चुके थे। परिवार के सदस्यों ने देर रात होने के कारण घर पर ही दोनों का प्राथमिक उपचार किया। आज सुबह दोनो की तबीयत बिगड़ने पर दोनो को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां दोनों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है। सरकारी अस्पताल के नर्सिंगकर्मी बृजलाल ने बताया कि इस घटना में 5 वर्षीय शिवम 40 से 50 प्रतिशत तक और देवेंद्र 30 से 40 प्रतिशत तक झुलस गया है।

Hindi News / Sri Ganganagar / पोटाश का बारूद जेब में रखकर भूला श्रमिक, रगड़ लगने से लगी आग, मामा-भांजा झुलसे

ट्रेंडिंग वीडियो