scriptगन्ना पिराई सीजन की शुरुआत,श्रीकरणपुर क्षेत्र में गन्ना उत्पादन 34 लाख क्विंटल | Patrika News
श्री गंगानगर

गन्ना पिराई सीजन की शुरुआत,श्रीकरणपुर क्षेत्र में गन्ना उत्पादन 34 लाख क्विंटल

नई वैरायटी की मांग और कपास की फसल में घटती रुचि के कारण किसान गन्ना खेती की ओर आकर्षित हुए हैं।

श्री गंगानगरDec 11, 2024 / 08:48 pm

Krishan chauhan

  • श्रीगंगानगर.कमीनपुरा स्थित नई शुगर मिल में पूजा-अर्चना के बाद पिराई कार्य बुधवार सुबह सवा 11 बजे शुरू होगा। इस बार गन्ना उत्पादन बढक़र 34 लाख क्विंटल तक पहुंच सकता है। गन्ने की बुवाई इस वर्ष 7,000 हजार बीघा से बढक़र 19,000 बीघा क्षेत्रफल में हुई थी। नई वैरायटी की मांग और कपास की फसल में घटती रुचि के कारण किसान गन्ना खेती की ओर आकर्षित हुए हैं। मिल प्रबंधन का कहना है कि उन्हें पिराई के लिए इस सीजन में 20 लाख क्विंटल गन्ना मिल सकता है। पिछले साल गन्ना पिराई सीजन 21 दिसंबर को शुरू हुई थी और यह 107 दिन तक चली थी। उस दौरान 14,23,000 क्विंटल गन्ने की पिराई की गई थी।

गन्ने की गुणवत्ता और ब्रिक्स में सुधार

  • किसानों ने इस बार गन्ने की नई वैरायटी जैसे सीओएच-160 और पीवी-95 की ओर भी ध्यान दिया है। यह नई वैरायटी गन्ने की गुणवत्ता और ब्रिक्स में सुधार लाने में मदद कर सकती है। गन्ना उत्पादक किसानों के प्रतिनिधि सतविंद्रपाल सिंह का मानना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार गन्ना उत्पादन प्रति बीघा कम होने का अनुमान है, लेकिन गन्ने के क्षेत्रफल में वृद्धि के चलते कुल उत्पादन में बढ़ोतरी होगी।

पिराई सीजन की शुरुआत

  • गन्ना पिराई सीजन की शुरुआत बुधवार सुबह की जाएगी। इसकी पूरी तैयारियां कर ली गई है। इस वर्ष गन्ने के क्षेत्रफल में वृद्धि के चलते गन्ना उत्पादन में बढ़ोतरी होगी। करीब 34 लाख क्विंवटल गन्ना उत्पादन का अनुमान है जबकि इसमें से मिल प्रबंधन को 18 से 20 लाख क्विंटल तक गन्ना पिराई के लिए मिलने की संभावना है।
  • -प्रदीप कुमार अरोड़ा, कार्यवाहक महाप्रबंधक,राजस्थान स्टेट गंगानगर शुगर मिल्स लिमिटेड।

Hindi News / Sri Ganganagar / गन्ना पिराई सीजन की शुरुआत,श्रीकरणपुर क्षेत्र में गन्ना उत्पादन 34 लाख क्विंटल

ट्रेंडिंग वीडियो