फास्टैग के बिना लगेगा दोगुणा शुल्क
कोरल एसोसिएट्स के प्रभारी राठौड़ ने बताया कि कार-जीप व वैन की एक साइड यात्रा के लिए 80 रुपए लेकिन 24 घंटे में वापसी पर आने-जाने के कुल 115 रुपए का भुगतान करना होगा। इसी तरह हल्के माल वाहनों के लिए एक साइड के 125 रुपए वहीं, दोनों साइड के 190 रुपए, दो धुरी बस या ट्रक के लिए एक साइड के 260 रुपए व दोनों साइड के 395 रुपए, तीन धुरी के वाहन के लिए एक साइड के 285 और आने-जाने के 430 रुपए तथा भारी वाहन चार से छह धुरी वाहन के लिए एक साइड के 410 रुपए तथा आने-जाने के 615 रुपए का भुगतान करना होगा। यही नहीं, फास्टैग के बिना यही भुगतान दोगुणी दरों पर वसूला जाएगा।
चोर रास्ते ने बढ़ाई ग्रामीणों की परेशानी…
इधर, भारतमाला रोड पर एक दिन पहले ही टोल प्लाजा शुरू हुआ। वहीं, दूसरी ओर लोगों ने टोल प्लाजा से बचने का चोर रास्ता भी अपना लिया है। गांव साहिबसिंहवाला से होकर जाने वाला यह रास्ता वहां के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गया है। बताया जा रहा है कि महज दो-ढाई किमी का चक्कर लगाकर गांव से निकलकर वापस भारत माला रोड पर चढ़ा जा सकता है। टोल से बचने के लिए बुधवार को वहां से दर्जनों वाहन निकलने पर ग्रामीणों हर्षपिंद्र सिंह, तारा सिंह, चंद सिंह, मलकीत सिंह व नवदीप सिंह सहित अन्य ने रोष जताया। ग्रामीणों का कहना था कि गांव के बीचों-बीच तेज गति वाले वाहनों के निकलने से हादसे की आशंका बनी रहेगी। हालात ये हुए कि ग्रामीणों ने दिनभर वहां नाका लगाए रखा और कई वाहनों को गांव से वापस भी लौटाया। ग्रामीणों का कहना है कि समस्या को लेकर वे प्रशासन व पुलिस को अवगत कराएंगे।