यह भी पढ़े…
ONOE Bill: कांग्रेस का One Nation One Election को लेकर भाजपा पर ‘दो तिहाई बहुमत’ का प्रहार, समझें पूरा कैलकुलेशन छह उपस्वास्थ्य केन्द्रों को किया नकारा घोषित, होगी नीलामी
सूरतगढ़ ब्लॉक के गांव रंगमहल, सीलवानी,घमंडिया, चार एलजीएम, सादेकवाला व मोकलसर उपस्वास्थ्य केन्द्र के भवन पुराने व जर्जर होने की वजह से नकारा घोषित किया जा चुका है। अब स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन नकारा भवनों की नीलामी करवाई जाएगी।ताकि इन केन्द्रों की जगह को इस्तेमाल किया जा सके। इसके तहत रंगमहल, सीलवाली व घमंडिया उपस्वास्थ्य केन्द्र के नाकारा भवन की नीलामी 19 दिसम्बर को व चार एलजीएम, सादेकवाला व मोकलसर उपस्वास्थ्य केन्द्र के नकारा भवन की नीलामी 20 दिसम्बर को बीसीएमओ कार्यालय में निकाली जाएगी।
दूर दराज के ग्रामीण उपस्वास्थ्य केन्द्रों पर निर्भर
क्षेत्र के दूर राज के गांवों व ढाणियों के लोग उपस्वास्थ्य केन्द्र की चिकित्सा व्यवस्था पर निर्भर रहते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में उपस्वास्थ्य केन्द्रों में ही गर्भवती महिलाओं की नियमित जांच के साथ साथ सामान्य डिलीवरी का कार्य होता है।वही, बुखार सहित अन्य छोटी बीमारियों का इलाज भी उपस्वास्थ्य केन्द्र में मिलता है। ऐसे में उपस्वास्थ्य केन्द्रों के नए भवन बनने से मरीजों को लाभ ही मिलेगा। ग्रामीणों का कहना है कि समय पर उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण होने व स्टाफ मिलने से मरीजों को लाभ ही मिलेगा। नए भवनों का निर्माण कार्य शीघ्र होना चाहिए। यह भी पढ़े…
भाजपा पार्षद पर रिश्वत लेने का आरोप, सामने आया ऑडियो, जानें क्या है मामला निजी भवन में संचालित हो रहा उपस्वास्थ्य केन्द्र
बीरमाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत 6 डीडब्ल्यूएम में दो साल पूर्व स्वीकृत हुआ था। लेकिन उप स्वास्थ्य केंद्र भवन के अभाव में गांव के एक निजी भवन में संचालित हो रहा है। भवन के अभाव के कारण इस ग्राम पंचायत के लोगों को पूरी सुविधा नहीं मिल पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर भवन बन जाए तो स्वास्थ्य संबंधी सारी सुविधाएं उपलब्ध हो सकती है। भवन के अभाव में ज्यादा परेशानी प्रसूताओं को होती है। जिन्हें राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बीरमाना ले जाना पड़ता है।
हो रहा उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण
बीसीएमओ डॉ.मनोज अग्रवाल ने कहा कि ब्लॉक में स्वीकृत उपस्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कार्य चल रहा है। इनका निर्माण कार्य शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। इससे मरीजों को लाभ मिलेगा।