कन्या महाविद्यालय में खेलकूद सप्ताह उमंग का आगाज
-चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में छह दिवसीय उमंग उत्सव
- श्रीगंगानगर.चौधरी बल्लूराम गोदारा राजकीय कन्या महाविद्यालय में सोमवार से छह दिवसीय उमंग उत्सव की शुरुआत हुई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्राचार्य प्रो.पूनम सेतिया की मौजूदगी में हुआ। शारीरिक शिक्षा अनुदेशक डॉ.रेखा भारद्वाज ने बताया कि प्रतियोगिताओं में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर दौड़ के साथ-साथ भाला और गोला फेंक प्रतियोगिता भी हुई 17 दिसंबर को रस्साकसी और कबड्डी की स्पर्धाएं होंगी। 18 और 19 दिसंबर को साहित्यिक कार्यक्रम अभिव्यक्ति में लघुकथा लेखन,आशु भाषण, प्रश्नोत्तरी और काव्य पाठ प्रतियोगिताएं होंगी। इसके बाद 20 और 21 दिसंबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम स्पंदन का होगा,जिसमें एकल गायन, समूह गायन, नृत्य और विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिताएं शामिल होंगी।
Hindi News / Sri Ganganagar / कन्या महाविद्यालय में खेलकूद सप्ताह उमंग का आगाज