scriptट्रैफिक पुलिस के खिलाफ दुकानदार लामबंद, हंगामा, धरना देकर नारेबाजी, विधायक बिहाणी ने किया हस्तक्षेप | Shopkeepers rallied against the traffic police, created a ruckus, staged a sit-in and raised slogans, MLA Bihani intervened | Patrika News
श्री गंगानगर

ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ दुकानदार लामबंद, हंगामा, धरना देकर नारेबाजी, विधायक बिहाणी ने किया हस्तक्षेप

– दुकानों के आगे सामान नहीं रखने का मामला, एक सप्ताह की दी मोहलत

श्री गंगानगरNov 19, 2024 / 11:31 pm

surender ojha

श्रीगंगानगर। गोलबाजार एरिया में दुकानों के आगे सामान रखकर कब्जा करने से बिगड़ी ट्रैफिक व्यवस्था पर यातायात पुलिस की सख्ती के खिलाफ दुकानदार लामबंद हो गए। मंगलवार शाम को इन दुकानदारों ने पहले ट्रैफिक पुलिस कार्मिकों के खिलाफ नारेबाजी की और धरने पर बैठ गए। सूचना मिलने पर संयुक्त् व्यापार मंडल के पदाधिकारी भी आ पहुंचे। इन पदाधिकारियों की सूचना पर विधायक जयदीप बिहाणी ने आकर बीच बचाव किया। इधर, यातायात प्रभारी रघुवीर सिंह बीका का कहना था कि पिछले चार महीने से बाजार एरिया में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए प्रयास किए गए लेकिन दुकानदारो ने दीपावली तक मोहलत मांगी। दीपावली पर्व बीतने के बाद बाजार में शादियों के सीजन में एकाएक ट्रैफिक बढ़ गया हैँ। ऐसे में दुकानों के आगे बेतरीब वाहनों की पार्किग होने पर सड़क पर सफेद लाइनिंग कराई गई। चार दिन पहले दुकानदारों से समझाइश की गई थी कि इस लाइनिंग के आगे वाहन खड़ी नहीं होने चाहिए। लेकिन दुकानदारों ने अपना सामान रखना शुरू कर दिया। ऐसे में सड़क पर यातायात प्रभावित रहने लगा हैं। चालान काटने के लिए ट्रैफिक पुलिस कार्मिकों की टीम लगाई तो दुकानदार विरोध पर उतर आएं। इस पर विधायक बिहाणी ने दुकानदारों का पक्ष सुनने के बाद ट्रैफिक पुलिस से सात दिन की मोहलत मांगी।

व्यापारियों की पीड़ा, सख्ती ज्यादा बर्दाश्त नहीं

इस बीच, संयुक्त व्यापार मंडल अध्यक्ष तरसेम गुप्ता का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग से वैसे ही दुकानों पर ग्राहकी सीमित रह गई हैं। बाजार में ट्रैफिक बार बार चालान काटने को आतुर रहती हैं, ऐसे में ग्राहक बिदकने लगे हैं। दुकानदारों की पीड़ा का ख्याल रखना भी जरूरी हैं। शहर में यातायात व्यवस्था होनी चाहिए लेकिन इतनी भी ज्यादा सख्ती नहीं कि ग्राहक बाजार आने से कतराने लगे।

संकरी हो रही है गलियां, बढ़ रहा ट्रैफिक

यातायात प्रभारी बीका का कहना था कि बाजार एरिया में गलियां संकरी हो रही है और यातायात का बोझ लगातार बढ रहा हैं। यातायात पुलिस एक दिन बाजार एरिया में व्यवस्था नहीं संभालेगी तो वहां सब्जी मंडी बन जाएगी।



इन्हाेंने भी बाजार एरिया में डाला डेरा

अम्बेडकर चौक से लेकर रवीन्द्र पथ तक वाहनों की अधिक आवाजाही हो रही हैं। ई रिक्शा के अलावा जुराब बेचने वाले, खिलौने बेचने वाले, मूंगफली बेचने के रेहड़ी वालों ने भी सड़क पर डेरा डाल लिया हैं। इससे बाजार एरिया में खरीददारी करने आए लोगों को सड़क क्रॉस करने में बाधा आ रही हैं। इधर, दुकानदारों का कहना था कि तहबाजार और सदर बाजार में दुकानदारों ने तो पूरी रोड को ही जाम कर रखा हैं। ट्रैफिक पुलिस का डंडा वहां क्यों नहीं चलता। यही हाल बीरबल चौक क्षेत्र का हैं, यहां सिर्फ दुपहिया वाहनों के चालान किए जाते है लेकिन टैम्पों चालकों को रोकने के लिए पुलिस हिम्मत नहीं करती हैं।

Hindi News / Sri Ganganagar / ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ दुकानदार लामबंद, हंगामा, धरना देकर नारेबाजी, विधायक बिहाणी ने किया हस्तक्षेप

ट्रेंडिंग वीडियो